पूरे प्रदेश में अधिवक्ता आज मनाएंगे विरोध दिवस
बलिया। महोबा में पुलिस संरक्षण में माफियाओं के उत्पीड़न से क्षुब्ध अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ में विधायक से परेशान अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हैं। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता आज विरोध दिवस मनाएंगे।
बार अध्यक्ष के ने बताया कि समस्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से संबंधित उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इन प्रकरणों में सभी आरोपितों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी।
Comments
Post a Comment