थाना-फूलपुर खाते से पैसा उड़ाने वाला साईबर अपराधी गिरफ्तार, चार एटीएम बरामद

आजमगढ़। बलिराम पुत्र फिरतू साकिन गोबरहा थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा जरिये यू0पी0 काप एप थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/20 धारा 66 डी आई0टी0 एक्ट में खुद के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से दो बार में कुल 16160 रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना SHO श्री रत्नेश कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
        पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा आनलाईन धोखा धड़ी , जालसाजी करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में प्र0नि0रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा आज दि0 20.2.21 को समय करीब 7.50 बजे मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी सदरपुर केथौली थाना दीदारगंज आजमगढ उम्र करीब 32 को चार अदद ए0टी0एम0 के साथ अम्बारी से अन्तर्गत धारा 66 डी आई0टी0एक्ट व 420 भादवि में गिरफ्तार कर चालान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या