उपद्रवियों से वसूले जाएंगे 49.62 लाख
प्रशासनिक कार्रवाई से मचा हड़कंप
मऊ। एनआरसी व सीएए कानून के विरोध में 16 दिसंबर-2019 को हिसक प्रदर्शन कर उपद्रव करने वालों से अब प्रशासन रिकवरी करेगा। उपद्रव में शामिल 26 आरोपितों से कुल 49,62,265 रुपये वसूले जाएंगे। इसमें प्रत्येक आरोपित से 1 लाख 90 हजार 857 रुपये की वसूली होगी। प्रशासन ने वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासनिक कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
16 दिसंबर --2019 को थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के मिर्जा हादीपुरा में उप्रदवियों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान राजकीय संपत्तियों व निजी संपत्तियों तथा निजी-राजकीय वाहनों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई गई थी। उपद्रवियों ने नारेबाजी करते हुए चैराहे पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया था। उस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर व पेट्रोल बम से हमला कर दिया था।
उपद्रवियों ने अवैध असलहों से फायर भी किया था। इस घटना में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार जहां घायल हो गए थे वहीं घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। उपद्रवियों ने दर्जनों बाइकों में आग लगा दी थी। सरकारी चार पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। विद्युत विभाग के राजस्व संग्रह केंद्र में रखे गए कंप्यूटर आदि को क्षतिग्रस्त कर रोडवेज बस में तोड़फोड़ की गई थी। प्रशासन ने इस मामले में आपराधिक कानून अधिनियम व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। क्षति को लेकर प्रशासन ने एक आंकलन समिति का गठन किया।
इस समिति में एएसपी, ईओ नगरपालिका परिषद, अधिशासी अभियंता विद्युत व लोनिवि, एआरएम रोडवेज, एआरटीओ, डीआईओ एनआईसी आदि विभागीय व तकनीकी अधिकारी शामिल थे। समिति की रिपोर्ट के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट के. हरि सिंह ने 26 आरोपितों से रिकवरी के आदेश दिए। 1- सरकारी-गैर सरकारी बाइक जलाकर क्षतिग्रस्त करने में 9,79,792 रुपये
आसिफ चंदन उर्फ मु. आशिफ , फैजान निवासी पुरालच्छीराय, मजहर मेजर निवासी औरंगाबाद, इम्तियाज नोमानी निवासी चमनपुरा (डोमनपुरा), ओवाद उर्फ ओहादा निवासी फैजीगेट डोमनपुरा, सरफराज निवासी मुस्तफाबाद, बहाव निवासी डोमनपुरा, अल्तमस सभासद निवासी अस्तूपुरा, अनीस निवासी मदनपुरा तानावाली बाग ,अफजाल उर्फ मुंडा निवासी भरहू थाना दक्षिणटोला। जावेद उर्फ नाटे निवासी मुंशीपुरा ,इसहाक निवासी काजीदामूपुरा,आमिर होंडा निवासी भिखारीपुर, खुर्शीद कमाल निवासी काजीदामूपुरा, दिलीप पांडेय निवासी सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर ब्रह्मस्थान, आमिर निवासी राजारामपुरा, मुनौवर मुर्गा निवासी भरहूपुरा , शाकिर लारी ,जैद निवासी क्यारीटोला, अजमल निवासी हुसैनपुरा, खालिद निवासी प्रेमाराय, शहरयार निवासी बुलाकीपुरा,मंजर कमाल निवासी भिखारीपुरा, जैदुल उर्फ जैदी निवासी राजारामपुरा, असलम निवासी हुसैनपुरा, अनस निवासी मलिक ताहिरपुरा कोतवाली।
Comments
Post a Comment