1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सूधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द तिवारी थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.01.2021 को उ.नि.प्रमोद कुमार सिंह मय हमराहीयान के वास्ते देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित व रोकथाम जुर्म जरायम में मेहनाजपुर तिराहे पर मामूर थे कि मुखविर ख़ास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ झोले में लेकर पैदल ही लालमऊ से मेहनाजपुर कि तरफ आ रहा है कि इस सूचना पर विशवास करके मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुच कर सामने से आते हुए मुखबिर द्वारा इंगित व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया कि पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक के झोले सहित पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि 20-25 कदम लालमऊ के तरफ जाते समय आवश्यक बल का प्रयोग करके समय करीब 16.00 बजे पकड लिया गया | पकडे गए व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अमरदेव यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम रामपुर हरदसयी थाना तरवा जनपद आजमगढ़ बताया तथा बताया कि मेरे पास इस झोले में ग...