Posts

1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सूधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द तिवारी थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.01.2021 को उ.नि.प्रमोद कुमार सिंह मय हमराहीयान के वास्ते देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित व रोकथाम जुर्म जरायम में मेहनाजपुर तिराहे पर मामूर थे कि मुखविर ख़ास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ झोले में लेकर पैदल ही लालमऊ से मेहनाजपुर कि तरफ आ रहा है कि इस सूचना पर विशवास करके मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुच कर सामने से आते हुए मुखबिर द्वारा इंगित व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया कि पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक के झोले सहित पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि 20-25 कदम लालमऊ के तरफ जाते समय आवश्यक बल का प्रयोग करके समय करीब 16.00 बजे पकड लिया गया |              पकडे गए व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अमरदेव यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम रामपुर हरदसयी थाना तरवा जनपद आजमगढ़ बताया तथा बताया कि मेरे पास इस झोले में ग...

भारी सुरक्षा के बीच माफिया कुंटू सिंह लखनऊ रवाना

Image
आजमगढ़। लखनऊ के विभूतिखंड थाने के कठौता चौराहे पर छह जनवरी को गोली मारकर की गई मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लाक के पूर्व प्रमुख पति अजीत सिंह की हत्या के मामले में आजमगढ़ जेल में निरुद्ध माफिया ध्रुव सिंह कुंटू को मुख्य आरोपी है। कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए कुंटू सिंह को लखनऊ ले जाया गया। जहां पुलिस घटना के संबंध में कुंटू से गहन पूछताछ करेगी।               अदालत की तरफ से रिमांड मिलने पर कुंटू को पूछताछ के लिए शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ भेजा गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि अदालत के निर्देश पर कुंटू सिंह को लखनऊ भेजा गया है।

सरकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को दिलायें-प्रमुख सचिव

Image
आजमगढ़। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक शुक्रवार को एनआईसी भवन में जूम एप के माध्यम से ग्राम विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की।         उन्होंने ईओ नगर पंचायत बूढ़नपुर व जहानागंज को निर्देश दिया कि नगर पंचायत में जो नई ग्राम पंचायतें शामिल हुई हैं, उन ग्राम पंचायतों से संबंधित अचल सम्पत्ति रजिस्टर प्राप्त कर लें एवं उन ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उससे जनमानस को लाभ दिलाएं। के रविंद्र नायक ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिया कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में जितने भी राजस्व ग्राम हैं, उन राजस्व ग्राम में 3, 5 व 6 श्रेणी के जमीन की खतौनी लेकर उसको सत्यापित कराकर अवैध कब्जेदारों से जमीन को तत्काल खाली कराएं। उन्होंने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर साफ-सफाई करायें। कूड़ों का निस्तारण डम्पिंग ग्राउण्ड में ही करायें। डम्पिंग ग्राउण्ड में जो भी कूड़े ...

तीन नये कोरोना पाजिटिव मिले-सीएमओ ए.के. मिश्र

Image
               आजमगढ़। शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना से तीन नए लोग संक्रमित मिले। जबकि शुक्रवार को 1100 संदिग्ध लोगों की जांच में संक्रमित मिला है। इस तरह से अब तक 5986 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5860 लोग अब तक कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जबकि 96 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. एके मिश्र ने बताया कि जबकि 30 संक्रमित लोग अभी अपना इलाज करा रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय शिखर पुरस्कार से सम्मानित होने पर शिक्षकों ने दी डॉ. सुनीता सिंह को बधाई

Image
               आज़मगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में शिक्षा शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय शिखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. सुनीता सिंह का 15 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रहा है तथा वे वर्तमान मे रेंजर्स प्रभारी , सांस्कृतिक समारोह प्रभारी तथा शोध निर्देशिका जैसे दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है। शिक्षा तथा खेलकूद के क्षेत्र में कार्यरत अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका एंटायर जर्नल ठाणे ने शिक्षाविदों को ऑनलाइन पुरस्कृत किया है। डॉ. सुनीता सिंह अयोध्या जिले के रामनगर धौरहरा गाँव की मूल निवासी व वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. लोकेश प्रताप सिंह की पत्नी हैं। शिखर पुरस्कार से सम्मानित होने पर डॉ. सुनीता सिंह को शिक्षकों ने बधाई दी है।

अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.01.2021 को चौकी प्रभारी माहुल शैलेष कुमार यादव मय हमराही का0 आशीष कुमार यादव, हे0का0 समेरिका यादव, का0 विनोद गिरी के साथ कस्बा माहुल मे वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि एक व्याक्ति काली मठ मंदिर के पास असलहा लेकर खड़ा है । जो किसी अपराधिक घटना को कारित कर सकता है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल मय हमराहियान के काली मठ मंदिर की तरफ चल दिये। काली मठ मंदिर के पास पहुचकर पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को दौडाकर काली मठ मंदिर के गेट पर ही एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्याक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान निवासी ग्राम कठीराव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के ...

जालसाजी कर खाते से पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पर वादी अयोध्या सिह पुत्र स्व श्री राममुरत सिह ग्राम-रामपुर मुबारकपुर पट्टी पोस्ट बनकट थाना मुबारकपुर, जिला-आजमगढ़ ने अभियुक्तगण हरेन्द्र सिंह उप पोस्ट मास्टर एव अजय श्रीवास्तव एजेण्ट तथा रघुपति सिंह पुत्र स्व0 श्री मुक्तीनाथ सिंह ग्राम-पुरुषोत्तमपर (जो उप डाकघर बनकट मे पैकर पद पर नियुक्त है) तीनो व्यक्तियो की मिलीभगत द्वारा फर्जी, जालसाजी एंव कुटरचित तरिके से सरकारी अभिलेखो मे हेरा-फेरी करते हुए वादी के रुपये 115380.00 दिनांक 09.09.2017 को निकाल लेने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0-228/19 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि पंजीकृत करवाया गया।              पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 29.1.2021 को उ0नि0 थाना मुबारकुर मधूसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-228/19 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त अजय श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी छत्तरपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ क...