अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.01.2021 को चौकी प्रभारी माहुल शैलेष कुमार यादव मय हमराही का0 आशीष कुमार यादव, हे0का0 समेरिका यादव, का0 विनोद गिरी के साथ कस्बा माहुल मे वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि एक व्याक्ति काली मठ मंदिर के पास असलहा लेकर खड़ा है । जो किसी अपराधिक घटना को कारित कर सकता है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल मय हमराहियान के काली मठ मंदिर की तरफ चल दिये। काली मठ मंदिर के पास पहुचकर पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को दौडाकर काली मठ मंदिर के गेट पर ही एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्याक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान निवासी ग्राम कठीराव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-15/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment