अन्तर्राष्ट्रीय शिखर पुरस्कार से सम्मानित होने पर शिक्षकों ने दी डॉ. सुनीता सिंह को बधाई
आज़मगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में शिक्षा शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय शिखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. सुनीता सिंह का 15 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रहा है तथा वे वर्तमान मे रेंजर्स प्रभारी , सांस्कृतिक समारोह प्रभारी तथा शोध निर्देशिका जैसे दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है। शिक्षा तथा खेलकूद के क्षेत्र में कार्यरत अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका एंटायर जर्नल ठाणे ने शिक्षाविदों को ऑनलाइन पुरस्कृत किया है। डॉ. सुनीता सिंह अयोध्या जिले के रामनगर धौरहरा गाँव की मूल निवासी व वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. लोकेश प्रताप सिंह की पत्नी हैं। शिखर पुरस्कार से सम्मानित होने पर डॉ. सुनीता सिंह को शिक्षकों ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment