भारी सुरक्षा के बीच माफिया कुंटू सिंह लखनऊ रवाना
आजमगढ़। लखनऊ के विभूतिखंड थाने के कठौता चौराहे पर छह जनवरी को गोली मारकर की गई मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लाक के पूर्व प्रमुख पति अजीत सिंह की हत्या के मामले में आजमगढ़ जेल में निरुद्ध माफिया ध्रुव सिंह कुंटू को मुख्य आरोपी है। कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए कुंटू सिंह को लखनऊ ले जाया गया। जहां पुलिस घटना के संबंध में कुंटू से गहन पूछताछ करेगी।
अदालत की तरफ से रिमांड मिलने पर कुंटू को पूछताछ के लिए शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ भेजा गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि अदालत के निर्देश पर कुंटू सिंह को लखनऊ भेजा गया है।
Comments
Post a Comment