सरकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को दिलायें-प्रमुख सचिव


आजमगढ़। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक शुक्रवार को एनआईसी भवन में जूम एप के माध्यम से ग्राम विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
        उन्होंने ईओ नगर पंचायत बूढ़नपुर व जहानागंज को निर्देश दिया कि नगर पंचायत में जो नई ग्राम पंचायतें शामिल हुई हैं, उन ग्राम पंचायतों से संबंधित अचल सम्पत्ति रजिस्टर प्राप्त कर लें एवं उन ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उससे जनमानस को लाभ दिलाएं। के रविंद्र नायक ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिया कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में जितने भी राजस्व ग्राम हैं, उन राजस्व ग्राम में 3, 5 व 6 श्रेणी के जमीन की खतौनी लेकर उसको सत्यापित कराकर अवैध कब्जेदारों से जमीन को तत्काल खाली कराएं। उन्होंने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर साफ-सफाई करायें। कूड़ों का निस्तारण डम्पिंग ग्राउण्ड में ही करायें। डम्पिंग ग्राउण्ड में जो भी कूड़े डम्प कराये जा रहे हैं, उनका सेग्रीगेशन का कार्य भी करायें, जब वे कूड़े खाद में बदल जाते हैं तो उनको किसानों को उपलब्ध करा दें। ताकि वे खेते में अच्छी फसल पैदा कर सके। 


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या