जालसाजी कर खाते से पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पर वादी अयोध्या सिह पुत्र स्व श्री राममुरत सिह ग्राम-रामपुर मुबारकपुर पट्टी पोस्ट बनकट थाना मुबारकपुर, जिला-आजमगढ़ ने अभियुक्तगण हरेन्द्र सिंह उप पोस्ट मास्टर एव अजय श्रीवास्तव एजेण्ट तथा रघुपति सिंह पुत्र स्व0 श्री मुक्तीनाथ सिंह ग्राम-पुरुषोत्तमपर (जो उप डाकघर बनकट मे पैकर पद पर नियुक्त है) तीनो व्यक्तियो की मिलीभगत द्वारा फर्जी, जालसाजी एंव कुटरचित तरिके से सरकारी अभिलेखो मे हेरा-फेरी करते हुए वादी के रुपये 115380.00 दिनांक 09.09.2017 को निकाल लेने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0-228/19 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि पंजीकृत करवाया गया। 
            पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 29.1.2021 को उ0नि0 थाना मुबारकुर मधूसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-228/19 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त अजय श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी छत्तरपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ को बनकट बाजार से समय 9.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या