Posts

सपा ने आजमगढ़ में खरीदी 38 बिस्वा 16 कड़ी जमीन

Image
आजमगढ़ में अपना आशियाना बनायेगें अखिलेश आजमगढ़। पूर्वांचल में अपनी पैठ बनाने के लिये समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ में अपना घर बनाएंगे। इसके लिए सपा ने अनवरगंज में किसानों से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कराई है। सपा सूत्रों के अनुसार भूमि पूजन के लिए अखिलेश यादव जल्दी ही अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आयेगें। समझा जाता है कि 2022 का चुनाव इसी जमीन पर बने भवन और कार्यालय से लड़ा जाएगा।  प्राप्त समाचार के अनुसार शहर से सटे अनवरगंज के महराजपुर में 38 बिस्वा 16 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री शुक्रवार को हुई। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में 11 किसानों से साढ़े छह करोड़ रुपये में यह जमीन खरीदी गई है। हाईकमान के निर्देश पर जिले के दस बड़े सपा नेताओं को इस बैनामे के लिए अधिकृत किया गया था।  सिधारी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर सब रजिस्ट्रार सौरभ राय की मौजूदगी में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की गई। रजिस्ट्रार सौरभ राय ने बताया कि इसके लिए 45.90 लाख रुपये का ई स्टांप लगाया गया जबकि लगभग साढ़े छह लाख का अतिरिक्त निबंधन शुल्क का भी ई-भुगतान ...

प्रयास ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर की पार्किंग की मांग

Image
          आजमगढ़। आजमगढ़ शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने से वाहन स्वार्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर पार्किंग किये जाने की मांग किया है।             सौंपे गये शिकायती पत्र में प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि शहर में आने जाने वालों की संख्या प्रतिदिन जिसके सापेक्ष शहर में कहीं भी पार्किंग की काई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते वाहन स्वामियों और चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पार्किंग न होने से शहर में आये दिन लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ता है। शहर में रोड के किनारे खड़ी बाइकों और चार पहिया वाहनों का चालान भी किया जा रहा है, अगर शहर में पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाये तो आम जनमानस को जहां जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा वहीं वाहन स्वामी चालान की कार्यवाही से बच जायेंगे। सचिव इंजीनियर सुनील यादव ने कहा कि शहर में जितने भी बड़े माल खोले गये है, उसमे से एकाध को छोड़कर अन्य माल, शोरूम द्वारा कोई भी पार्...

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जनजागरूकता अभियान

Image
आजमगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक जन जागरूकता अभियान के तहत जनपद के नेहरूहाल में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, सुबाष चन्द्र दुबे पुलिस उपमहानिरीक्षिक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में, राजेश कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़, सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, डा0 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन, सन्तोष सिंह सम्भागीय परिवन अधिकारी (प्रवर्तन) पवन सोनकर आर0आई0 आर0टी0ओ0 कार्यालय, प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक के मौजूदगी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय जनपद के स्कूल, कालेज, के लगभग 200 छात्र, छात्राओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा सम्बोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना की बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात नियमों के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा शपथ भी दिलाया गया तथा प्रचार-प्रसार व जनजागरूता हेतु प्रचार रथ व छात्र, छात्राओं की रैली को पुलि...

बरामदगी अवैध गोमांस व गिरफ्तार अभियुक्तगण

Image
आजमगढ़ । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सगड़ी, जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ मय फोर्स के महा अभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 21.01.2021 को समय 02.40 बजे मुस्तकीम का मकान ग्राम नसीरपुर से 37 किलो 600 ग्राम गोमांश एक अदद ठेहा, एक अदद तराजू, एक किलो का एक अदद वाट, दो अदद चापड़, एक अदद छुरी, एक अदद सूजा बरामद कर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को बाया  न्यायालय जिला कारागर आजमगढ़ भेजा जा रहा है।

4 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार,

Image
स्कार्पियो से गोवंश पशुओ की चोरी कर उनका वध करने हेतु ले जा रहे जनरेटर चोर गैग के 04 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार, 02 स्कार्पियो ,चार राशि( बछड़ा), 02 अदद तमचा मय कारतूस, 7 अदद नायलान की रस्सी,01 अदद आरी 2 अदद चापड़ तथा 01 अदद चाकू बरामद आजमगढ। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब,अवैध शस्त्र की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकीर सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20/01/2021 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन करता हुए अजमतगढ़ तिराहा मे मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय SI श्री बृजेश सिंह मय हमराह व सर्विलास टीम के का0 उमेश कुमार यादव,का0 दिनेश कुमार भी अजमतगढ़ तिराहे पर पहुचे । हम सभी आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो स्कार्पियो गाडी से घोसी की तरफ से आ रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा अजमतगढ ...

सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़। थाना बरदह द्वारा  चेकिंग संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त की जा रही थी  कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त विक्कू राजभर महुजानेवादा में मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहियान मय मुखबीर मय वाहन सरकारी के महुजा मोड से कुछ दुर पहले ही मुखबीर खास एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया। हम पुलिस वाले एकाएक महुजा तिराहे पर खडे व्यक्ति के पास जैसे ही पहुंचा कि हम पुलिस वालों को देखकर मार्टिनगंज रोड की तरफ तेज कदमों से चलने लगा कि हम पुलिस वालों ने घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर 50 कदम मार्टिनगंज की तरफ जाते जाते पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया अपना नाम 1. विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि साहब मेरे चाचा सोचन राजभर पुत्र दुखी रा...

हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । १८ जनवरी को  सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि आदेवक के पुत्र मनीष राय को साजीश कर गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120बी भादवि व 7 CLA ACT थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बनाम1. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय 2.कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय साकिनान अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 3.दीपक उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र जगतनारायण राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 4.अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय 5.चन्द्रशेखर उर्फ घुरहु सरोज पुत्र बटोही सरोज 6. राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी 7. गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय 8. चन्दन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय 9.जयप्रदा राय पत्नी गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय साकिनान ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही थी।  ...