प्रयास ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर की पार्किंग की मांग

        

आजमगढ़। आजमगढ़ शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने से वाहन स्वार्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर पार्किंग किये जाने की मांग किया है।
            सौंपे गये शिकायती पत्र में प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि शहर में आने जाने वालों की संख्या प्रतिदिन जिसके सापेक्ष शहर में कहीं भी पार्किंग की काई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते वाहन स्वामियों और चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पार्किंग न होने से शहर में आये दिन लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ता है। शहर में रोड के किनारे खड़ी बाइकों और चार पहिया वाहनों का चालान भी किया जा रहा है, अगर शहर में पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाये तो आम जनमानस को जहां जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा वहीं वाहन स्वामी चालान की कार्यवाही से बच जायेंगे। सचिव इंजीनियर सुनील यादव ने कहा कि शहर में जितने भी बड़े माल खोले गये है, उसमे से एकाध को छोड़कर अन्य माल, शोरूम द्वारा कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है। इसके अलावा अग्रसेन चौक के पास कई सड़कें एक साथ मिलती है, वहां पर न कोई ब्रेकर भी नहीं है इसके साथ ही बेलइसा से तिवारीपुर तक हाईवे का काम हो चुका है लेकिन कहीं भी सड़क पर सांकेतिक चिन्ह नहीं बनाये गये है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है।        
                इस अवसर पर अंगद साहनी, शंभु दयाल सोनकर, इन्द्रासन राय, आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या