सपा ने आजमगढ़ में खरीदी 38 बिस्वा 16 कड़ी जमीन
आजमगढ़ में अपना आशियाना बनायेगें अखिलेश
आजमगढ़। पूर्वांचल में अपनी पैठ बनाने के लिये समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ में अपना घर बनाएंगे। इसके लिए सपा ने अनवरगंज में किसानों से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कराई है। सपा सूत्रों के अनुसार भूमि पूजन के लिए अखिलेश यादव जल्दी ही अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आयेगें। समझा जाता है कि 2022 का चुनाव इसी जमीन पर बने भवन और कार्यालय से लड़ा जाएगा।
प्राप्त समाचार के अनुसार शहर से सटे अनवरगंज के महराजपुर में 38 बिस्वा 16 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री शुक्रवार को हुई। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में 11 किसानों से साढ़े छह करोड़ रुपये में यह जमीन खरीदी गई है। हाईकमान के निर्देश पर जिले के दस बड़े सपा नेताओं को इस बैनामे के लिए अधिकृत किया गया था।
सिधारी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर सब रजिस्ट्रार सौरभ राय की मौजूदगी में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की गई। रजिस्ट्रार सौरभ राय ने बताया कि इसके लिए 45.90 लाख रुपये का ई स्टांप लगाया गया जबकि लगभग साढ़े छह लाख का अतिरिक्त निबंधन शुल्क का भी ई-भुगतान कराया गया है।
Comments
Post a Comment