सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। थाना बरदह द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त की जा रही थी कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त विक्कू राजभर महुजानेवादा में मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहियान मय मुखबीर मय वाहन सरकारी के महुजा मोड से कुछ दुर पहले ही मुखबीर खास एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया। हम पुलिस वाले एकाएक महुजा तिराहे पर खडे व्यक्ति के पास जैसे ही पहुंचा कि हम पुलिस वालों को देखकर मार्टिनगंज रोड की तरफ तेज कदमों से चलने लगा कि हम पुलिस वालों ने घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर 50 कदम मार्टिनगंज की तरफ जाते जाते पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया अपना नाम 1. विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि साहब मेरे चाचा सोचन राजभर पुत्र दुखी रा...