Posts

सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़। थाना बरदह द्वारा  चेकिंग संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त की जा रही थी  कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त विक्कू राजभर महुजानेवादा में मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहियान मय मुखबीर मय वाहन सरकारी के महुजा मोड से कुछ दुर पहले ही मुखबीर खास एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया। हम पुलिस वाले एकाएक महुजा तिराहे पर खडे व्यक्ति के पास जैसे ही पहुंचा कि हम पुलिस वालों को देखकर मार्टिनगंज रोड की तरफ तेज कदमों से चलने लगा कि हम पुलिस वालों ने घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर 50 कदम मार्टिनगंज की तरफ जाते जाते पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया अपना नाम 1. विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि साहब मेरे चाचा सोचन राजभर पुत्र दुखी रा...

हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । १८ जनवरी को  सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि आदेवक के पुत्र मनीष राय को साजीश कर गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120बी भादवि व 7 CLA ACT थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बनाम1. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय 2.कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय साकिनान अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 3.दीपक उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र जगतनारायण राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 4.अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय 5.चन्द्रशेखर उर्फ घुरहु सरोज पुत्र बटोही सरोज 6. राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी 7. गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय 8. चन्दन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय 9.जयप्रदा राय पत्नी गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय साकिनान ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही थी।  ...

मनीष यादव के नेतृत्व में बूढ़नपुर में शिवपाल सिंह यादव का हुआ भव्य स्वागत

Image
आजमगढ़। विधानसभा अतरौलिया बूढनपुर में जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में किसानों मजदूरों गरीबों मजलूमों असहायों पीडितों शोषितो वंचितों दलितों के मसीहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव के आगमन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।          मनीष यादव के भव्य स्वागत से अभिभूत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मनीष यादव के उज्जवल भविष्य का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा के माध्यम से किसानों, मजदूरों, नौजवानों को जागरूक कर भाजपा सरकार की नाकामियां बताने में कामयाब रहें हैं।            उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अगर नारे को मूर्तरूप देना था तो सरकार को सबका साथ देना चाहिए था लेकिन किसान हो, नौजवान हो या फिर व्यापारी सभी दुखी हैं। देश में रोजगार पूरी तरह खत्म हो चुका है। विकास कहीं हो नहीं रहा है और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यहां तक कि मानइस मे...

सरकार पर बरसे शिवपाल

Image
सरकार को  किसान , मजदूर  विरोधी बताया            आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में कारोना फैला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गलत नीतियों की वजह से ही मजदूरों और महिलाओं को हजारों किमी पैदल यात्रा करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि गैर भाजपा सरकार के लिए वह किसी के भी साथ गठबंधन करने करने को तैयार हैं।          आजमगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंह अंशू के आवास पर रात लगभग आठ बजे प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में हमारा नारा है गैर भाजपावाद। यह नारा हमने इसलिए दिया है कि इस समय देश-प्रदेश की हालत ठीक नहीं है। समाज का प्रत्येक तबका इस सरकार से दुखी है। पीएम ने नारा दिया था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन सात साल में अच्छे दिन कहीं दिख नहीं रहे हैं।         भाजपा सरकार ने दूसरा नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अगर नारे को मूर्तरूप...

1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,चोरों की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.1.2021 को उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह का0विपिन सिंह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन करते हुये कस्बा मुक्तिपुर मे मौजूद थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि मु0अ0सं 304/2020 धारा 354,323,376,504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है मुखबीर की इस सूचना पर उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह का0विपिन सिंह के अभियुक्त के घर ग्राम तिरहुतीपुर मे पहुचे तो मुखबीर ने एक व्यक्ति की ओर इशार करके हट गया पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति के पास पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा कि हमराहीगण की मदद से मौके पर ही समय 7.40 बजे पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंतिम विन्द पुत्र रामअवध विन्द निवासी ग्राम तिरहुतीपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष बताया जि...

चोरी की योजना बनाते 02 चोर गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,चोरों की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/01/21 को SSI केशर यादव मय हमराह के समय 22.27 बजे विनावर देखभाल क्षेत्र चेकिंग, तलाश वाँछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी /रात्री गस्त मे कस्बा जीयनपुर मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की चुनहव से रामगढ़ जाने वाली रोड के किनारे बने गोदाम के आड़ मे चार व्यक्ति चोरी करने के नियत से बैठे है । मुखविर खास की इस सूचना पर विश्वास करके जरिये मोबाईल फोन चौकी इंचार्ज इमिलिया थाना जीयनपुर को तलब कर आपस मे बातचीत कर व0उ0नि0 मय फोर्स व मुखविर के साथ चुनहवां चौराहे पर पहुचे । सरकारी वाहन को चौराहे पर छोड़ कर पुलिस टीम रामगढ़ वाले रोड पर मुखविर खास के साथ पैदल गोदाम के पास पहुचे मुखविर दूर से ही इशारा करके व बता कर हट बढ़ गया । पुलिस टीम धीरे धीरे गोदाम के आड़ मे पहुच कर छिप कर चारो व्यक्तियों की बात स...

एसपी द्वारा बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर की गई विस्तृत चर्चा

Image
          आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ए0एच0टी0यू /एस0जे0पी0यू0 के द्वारा मासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक लाइन के द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के विभिन्न विभागों यथा डिप्टी सीएमओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सी0डब्लू0सी0 आदि के जनपद स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा रोजा, चाइल्ड लाइन(1098), श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा, वन स्टाप सेंटर(181), के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया। उक्त बैठक में नाबालिक बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। भिक्षावृत्ति /बालश्रम/ बाल विवाह के संबंध में एवं गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु बाल कल्याण अधिकारियों एवं एनजीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।