Posts

जीयनपुर पुलिस को मिली भारी सफलता असलहा सहित तो गिरफ्तार

Image
😠एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतुस व 01 अदद खोखा कारतूस.315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद           आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहें वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 25.12.2020 को S.S.I संजय सिंह मय हमराह समय 20.40 बजे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त,तलाश वांछित अभि0 मु0अ0सं0 203/20 धारा 457/380/411/413/420/467/468/471 IPC मे रवाना होकर देवापार वैंक के पास मौजूद थे। पुलिस टीम अपराध व अपराधीयो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि जीयनपुर मालटारी रोड पर नदौरा नहर पुलिया के पास कुछ बदमाश नाजायज मय असलहे के इकट्ठा है जो कही लूट पाट करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर को साथ लेकर देवापार से प्रस्थान कर चुनहवा चौराहा आये। चुनहवाँ चौराहे पर वाहन को आड़ मे छिपाकर,खड़ाकर मय मुखविर के लुक छिप कर नदौरा नहर पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिया के पास सड़क के किनारें स्थित बाँस की कोठ की आड़ मे कुछ व्यक्तियो के छिपे होने की आहट सुनाई दी कि...

जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट ने लिया दान पेटी रखने का निर्णय

 आजमगढ़। आज दिनांक 18.12.2020 को कुॅवर सिंह उ़द्यान में जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक मुख्य ट्रस्टी आर0बी0 गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन आनन्द आर्य ने किया।     बैठक में सभी सदस्यगण व पदाधिकारीगण की आम सहमति से निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्वी माता के स्थान के रखरखाव व व्यवस्था हेतु तत्कालिक प्रभाव से एक दानपेटी का निर्माण कराकर उसे स्थापित किया जायेगा ताकि दान-दाताओं द्वारा मिले दान से मिले पैसे का उपयोग पूर्वी माता के स्थान को साफ-सुथरा रखने तथा जीर्णोंद्वार, रंगाई-पुताई के कार्यांे में लिया जा सके। ट्रस्ट के सदस्य व पधाधिकारीगण ने एक स्वर में समर्थ किया और कहा कि दान पेटी तैयार हो जाने के बाद उसे शासन-प्रशासन की मदद लेकर उसे स्थापित किया जा जायेगा।

हर्षोल्लास के साथ मनाय गया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Image
नेताजी ने कभी भी सिद्धान्तों से समझाैता नहीं किया-बालचन्द चौहान           आजमगढ। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहीया )आजमगढ द्वारा पार्टी कार्यालय पर पार्टी मा0 अध्यक्ष रामप्यारे यादव जी के अध्यक्षता में धरती पुत्र परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी ) की 82 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाय गया । बैठक का संचालन आनन्द उपाध्याय प्रमुख महासचिव द्वारा किया गया। अध्यक्ष रामप्यारे यादव नें नेता जी के कार्यो को याद करते हुए कहा की सन् 1980 में किसान आन्दोलन के समय अपने साथियो विशेष रूप से एक-एक कार्यकर्ता से समाचार पुछते और लेते रहे, दृढ निश्चयी नेता जी का विचार था कि राम मन्दिर न्यायालय के समझौते से बनेगा वहीं नेता जी के सोच के अनुसार ही न्यायालय नें फैसला किया। नेता जी ने कानून का हमेशा पालन व रक्षा किया । नेता जी के निगाह मेें कोई छोटा -बडा नहीं था, क्यो कि नेता जी हमेशा समाजवाद पर ही कार्य करते हुए अपने जीवन में समाज के दबे कुचले लोगो को ही उॅचा उठाने का कार्य किया जिला महासचिव जवाहीर यादव ने कहा कि नेता जी समाजवाद के प्रतीक है क्योंकि हमेशा सबको साथ ले...

शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोकजन शक्ति पार्टी ने ईमानदार अधिकारियों को किया सम्मानित

Image
               आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में सदा ही उन अधिकारी कर्मचारियों को सम्मान दिया जाता है जो निष्ठा और ईमानदार एवं कर्तव्य वान हैं लोक जन शक्ति पार्टी के युवा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चिराग पासवान के निर्देश पर उन समस्त अधिकारी कर्मचारी जो वैश्विक महामारी के दौरान अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ समाज में समानता एवं समता कायम करने का काम या पहल कर रहे हैं उनको हमेशा लोक जनशक्ति पार्टी सम्मान करती रहेगी और करेगी इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सगड़ी तहसील के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव जी और साथ ही साथ रौनापार थाना के थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह को श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं महामानव भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इन लोगों के कार्यों की भी सराहना की गई श्री शिल्पकार ने कहा कि विश्व में वैश्विक महामारी होने के दौरान नित्य प्रतिदिन अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वाह क...

व्यवसाई पर प्राणघात हमले को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप

Image
                   आजमगढ़। शहर कोतवाली अन्तर्गत रैदोपुर निवासी व्यापारी हरिशंकर सिंह ने एक प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार सिंह को लगातार अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है किन्तु पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता न लिये जाने पर बीते 3 नवम्बर को बेखौफ अपराधियों द्वारा मेंरे पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना की तहरीर सिधारी थाना को देने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। श्री सिंह ने आंशका जताई है कि हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई बड़़ी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।            हरिशंकर सिंह ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को देते हुये आरोप लगाया है कि उनके बुलेट के एजेंसी पर गबन हुआ था जिस पर उन्होंने आरोपी कैशियर व मैनेजर जिसमें वसीउल्लाह उर्फ सोनू, रवीउल्लाह उर्फ मोनू पुत्रगण हफीजुर्रहमान इमिलाख उर्फ गुल्लार पुत्र इम्तेयाज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र मनोज प्रस...

थानाध्यक्ष कप्तानंगज ने सद्भावना इण्टर कालेज पहुॅचकर दी छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी

Image
          आजमगढ़। सद्भावना इण्टर कालेज डींगरपुर आजमगढ़ में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्र्तर्गत कप्तानगंज थाना अध्यक्ष नदीम फरीदी द्वारा अपने समस्त अधीनस्त पुलिस कर्मियों के साथ पहुॅचकर छा़़त्राओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताते हुये जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी अपराधी या अवांछनीय तत्वों से डरने की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्राअें को अगर कोई अपराधी या अवांछनीय तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है या लालच देकर उनका शोषण किया जाता है तो वें निर्भय होकर इसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा स...

कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला-शिवपाल सिंह यादव

Image
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को रामलीला महोत्सव के काव्य मंच से कहा कि कोरोना के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता को बुरी तरह छला है। उन्होंने भतीजे पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधा। कहा कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ऐ जाने वफा यह जुल्म न कर। कार्यक्रम के दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला है। ऐसा ही नोटबंदी में हुआ था। योगी सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने लोगों से पूछा कि एक विकास का काम बताओ, जो योगी सरकार में हुआ हो। उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के पचासों काम गिनाए। कहा कि आज हमारे कामों का फीता काटकर योगी खुद की पीठ थपथपाते हैं। जीएसटी को देश के व्यापारियों के सफाए का टैक्स बताया। व्यापार इसीलिए खत्म हो रहे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर शिवपाल सिंह भी शायराना अंदाज में आ गए। अपने भतीजे को इंगित करते उन्होंने पढ़ा अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ये जाने वफा ये जुल्म न कर... उनके मुंह से ये पंक्तियां सुन भीड़ वाह वाह कर उठी।           मंच प...