कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला-शिवपाल सिंह यादव


लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को रामलीला महोत्सव के काव्य मंच से कहा कि कोरोना के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता को बुरी तरह छला है। उन्होंने भतीजे पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधा। कहा कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ऐ जाने वफा यह जुल्म न कर।
कार्यक्रम के दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला है। ऐसा ही नोटबंदी में हुआ था। योगी सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने लोगों से पूछा कि एक विकास का काम बताओ, जो योगी सरकार में हुआ हो।
उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के पचासों काम गिनाए। कहा कि आज हमारे कामों का फीता काटकर योगी खुद की पीठ थपथपाते हैं। जीएसटी को देश के व्यापारियों के सफाए का टैक्स बताया। व्यापार इसीलिए खत्म हो रहे।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर शिवपाल सिंह भी शायराना अंदाज में आ गए। अपने भतीजे को इंगित करते उन्होंने पढ़ा अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ये जाने वफा ये जुल्म न कर... उनके मुंह से ये पंक्तियां सुन भीड़ वाह वाह कर उठी।
        मंच पर कवियों में डॉ. विष्णु सक्सेना, शबीना अदीब, हेमंत पांडेय, अब्दुल गफ्फार, गौरी मिश्र, सुल्तान मौजूद रहे। वहीं रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, हीरालाल गुप्ता, राजीव माथुर, अजेंद्र गौर, ब्रह्मशंकर गुप्ता आदि ने अभिनंदन किया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या