व्यवसाई पर प्राणघात हमले को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप
आजमगढ़। शहर कोतवाली अन्तर्गत रैदोपुर निवासी व्यापारी हरिशंकर सिंह ने एक प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार सिंह को लगातार अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है किन्तु पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता न लिये जाने पर बीते 3 नवम्बर को बेखौफ अपराधियों द्वारा मेंरे पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना की तहरीर सिधारी थाना को देने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। श्री सिंह ने आंशका जताई है कि हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई बड़़ी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। हरिशंकर सिंह ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को देते हुये आरोप लगाया है कि उनके बुलेट के एजेंसी पर गबन हुआ था जिस पर उन्होंने आरोपी कैशियर व मैनेजर जिसमें वसीउल्लाह उर्फ सोनू, रवीउल्लाह उर्फ मोनू पुत्रगण हफीजुर्रहमान इमिलाख उर्फ गुल्लार पुत्र इम्तेयाज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र मनोज प्रस...