Posts

व्यवसाई पर प्राणघात हमले को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप

Image
                   आजमगढ़। शहर कोतवाली अन्तर्गत रैदोपुर निवासी व्यापारी हरिशंकर सिंह ने एक प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार सिंह को लगातार अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है किन्तु पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता न लिये जाने पर बीते 3 नवम्बर को बेखौफ अपराधियों द्वारा मेंरे पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना की तहरीर सिधारी थाना को देने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। श्री सिंह ने आंशका जताई है कि हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई बड़़ी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।            हरिशंकर सिंह ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को देते हुये आरोप लगाया है कि उनके बुलेट के एजेंसी पर गबन हुआ था जिस पर उन्होंने आरोपी कैशियर व मैनेजर जिसमें वसीउल्लाह उर्फ सोनू, रवीउल्लाह उर्फ मोनू पुत्रगण हफीजुर्रहमान इमिलाख उर्फ गुल्लार पुत्र इम्तेयाज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र मनोज प्रस...

थानाध्यक्ष कप्तानंगज ने सद्भावना इण्टर कालेज पहुॅचकर दी छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी

Image
          आजमगढ़। सद्भावना इण्टर कालेज डींगरपुर आजमगढ़ में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्र्तर्गत कप्तानगंज थाना अध्यक्ष नदीम फरीदी द्वारा अपने समस्त अधीनस्त पुलिस कर्मियों के साथ पहुॅचकर छा़़त्राओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताते हुये जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी अपराधी या अवांछनीय तत्वों से डरने की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्राअें को अगर कोई अपराधी या अवांछनीय तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है या लालच देकर उनका शोषण किया जाता है तो वें निर्भय होकर इसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा स...

कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला-शिवपाल सिंह यादव

Image
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को रामलीला महोत्सव के काव्य मंच से कहा कि कोरोना के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता को बुरी तरह छला है। उन्होंने भतीजे पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधा। कहा कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ऐ जाने वफा यह जुल्म न कर। कार्यक्रम के दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने देश को तबाही की ओर धकेला है। ऐसा ही नोटबंदी में हुआ था। योगी सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने लोगों से पूछा कि एक विकास का काम बताओ, जो योगी सरकार में हुआ हो। उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के पचासों काम गिनाए। कहा कि आज हमारे कामों का फीता काटकर योगी खुद की पीठ थपथपाते हैं। जीएसटी को देश के व्यापारियों के सफाए का टैक्स बताया। व्यापार इसीलिए खत्म हो रहे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर शिवपाल सिंह भी शायराना अंदाज में आ गए। अपने भतीजे को इंगित करते उन्होंने पढ़ा अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ये जाने वफा ये जुल्म न कर... उनके मुंह से ये पंक्तियां सुन भीड़ वाह वाह कर उठी।           मंच प...

कोरोना से बेहाल यूपी में कई अफसरों ने संकट को अवसर में बदल दिया-बालचन्द चौहान

Image
जरूरी चीजों की खरीद के नाम पर हुआ करोड़ों का खेल                आजमगढ़। प्रसपा के घोसी मऊ के भावी विधायक बालचन्द चैहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि यूपी में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार कम होता नहीं दिखाई दे रहा है इस बीमारी से निपटने में गड़बड़ियों की खबरें भी पर्दे के पीछे से बाहर आने लगी हैं। कोरोना से बेहाल यूपी में कई अफसरों ने संकट को अवसर में बदल लिया है।          जरूरी चीजों की खरीद के नाम पर करोड़ों का खेल हुआ। ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर पांच गुना दाम पर खरीदे गए. कुछ जिलों से इस बात की शिकायत आई इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला बहुत गड़बड़ है. कुछ अधिकारी सस्पेंड भी कर दिए गए हैं, लेकिन इस खेल के असली खिलाड़ियों पर कोई आंच नहीं आई  आरोप है कि ऐसे बड़े लोगों को बचाया जा रहा है।             इस मुद्दे पर बातचीत करते हुये घोसी के भावी विधायक बालचन्द चौहान ने कहा कि इस घोटाले का मुख्यमंत्री ऑफिस से कनेक्शन है यह अलग बात है कि इन आरोपों के बाद योगी आदित्...

मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) भी लोगों को किया गया जागरूक

Image
आज़मगढ़ ।  मिशन शक्ति अभियान (छठवें दिन) के दौरान जनपद के कई विद्यालयों में जिला पुलिस द्वारा #मिशनशक्ति के तहत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लैगिक हिंसा की रोकथाम, पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, आदि के बारें में किया गया प्रशिक्षण           आज दिनांक 22/10/2020 को "मिशन शक्ति" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थाना प्रभारी जीयनपुर द्वारा के0एन0 सिंह महिला पीजी कालेज व थाना प्रभारी कन्धरापुर द्वारा मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज, कन्धरापुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को जागरुक किया गया ।                उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयो,कालेजो तथा सार्वजनिक स्थलो पर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/महिलाओ को लैंगिक समानता, हिंसा से रोकथाम और पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने पर कार्यशाला हुई इसमें विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिका/ छात्राएं तथा महिलाए भी शामिल रही । इनको मिशन शक्ति कि अभियान के उद्देश्य/कार्यों ...

39 शीशी नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अबैध शऱाब की बरामदगी व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के अधार पर अभियुक्त सोहित चमार पुत्र स्व. विश्वनाथ चमार निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद-आजमगढ़ को गजहडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पास से बोरी मे 39 शीशी नाजायज शराब बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-224/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्य़ायलय किया जा रहा है ।

आईटी की धारा 66 ए में मुकदमा दर्ज करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस से हाईकोर्ट नाराज

Image
  असंवैधानिक घोषित होने के बाद भी धारा 66ए में मुकदमा दर्ज कर रही है यूपी पुलिस          आजमगढ़। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधनियम 2000 की धारा 66 ए को सुप्रीमकोर्ट द्वारा असंविधानिक घोषित करने के बाद भी यूपी पुलिस इस धारा में मुकदमे क्यों दर्ज कर रही है। कोर्ट ने कहा कि सर्वोच्च अदालत के स्पष्ट निर्देश के बावजूद इसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। अदालत ने चार सप्ताह में दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। औरैया के हरिओम की याचिका पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति समित गोपाल की पीठ सुनवाई कर रही है।          याची के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याची के खिलाफ बेला थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 ए और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि धारा 66 ए को सुप्रीमकोर्ट ने श्रेया सिंघल केस में असंविधानिक घोषित कर दिया है। तथा इस धारा के तहत मुकदमे दर्ज न करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं ...