39 शीशी नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अबैध शऱाब की बरामदगी व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के अधार पर अभियुक्त सोहित चमार पुत्र स्व. विश्वनाथ चमार निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद-आजमगढ़ को गजहडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पास से बोरी मे 39 शीशी नाजायज शराब बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-224/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्य़ायलय किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या