Posts

कृषि विधेयक के चलते किसान किसान न बनकर मजदूर बन जाएगा-बृजपाल यादव

Image
                    आजमगढ़। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का गुण्डा राज चल रहा है। वहीं महिलाओं की अस्मत खतरे में है सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सरकार गभीर नहीं है। हाथरस में बालिका से बलात्कार के बाद की गयी हत्या में सरकार हत्यारों को बचाने का काम कर रही है अगर ऐसा नहीं होता तो हाथरस के जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में जला कर सारे सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया।                      उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाथरस के बिटिया के परिवार वालों से जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से मिलने से रोक कर अपमानित किया गया वह निन्दनीय है असंख्य समाज पार्टी सरकार के इस रवैये का विरोध करते हुये निन्दा करती है और इसी क्रम में 10 अक्टूबर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रर्दशन करने जा रही है। उन्हांेने कहा कि कृषि विधेयक सहित श्रम विधेयक बिल को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मा...

प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास-बालचन्द चौहान

Image
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के घोसी विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक बालचन्द चौहान ने घोसी क्षेत्र का दौरा कर कहा कि प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रसपा अपना बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने के लिये तैयार खड़ी है 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रसपा की सरकार होगी यह वह वक्त होगा जब घोसी के समुचित विकास का क्रम शुरू होगा।              उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों के लोगों ने घोसी क्षेत्र के मतदाताओं का शोषण किया है वादे के अनुसार घोसी विधानसभा का विकास नहीं हो सका, स्वार्थी नेताओं ने वादा तो किया मगर मतदाताओं के उम्मीदों के अनुसार विकास नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के आग्रह पर मैंने घोसी विधानसभा से लडने का फैसला लिया है वरना आम कार्यकर्ता से बड़ा विधायक हो ही नहीं सकता।              श्री चौहान ने कहा कि जनता हमारे ईमानदार नेता शिवपाल यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। क्योंकि जनता ...

करो और मरो के नारे के साथ सदैव यह मोर्चा संघर्षरत रहेगा -शिवमोाहन शिल्पकार

Image
               आजमगढ़।  12 सितंबर 2020 को पूर्वांचल जनमोर्चा का एक आवश्यक कार्यकर्ता बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता अभिषेक शर्मा एवं संचालन रामप्रवेश ठठेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान लगभग तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण एक दूसरे से संपर्क में नहीं आ पाए जिस के नाते संगठन का विस्तार संभव नहीं हो पाया यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है ।                     उन्होंने कहा कि समाज में वंचित वर्गों के साथ-साथ शोषित कमजोर वर्गो के अधिकारों को बुलंदी के साथ सरकार एवं शासन प्रशासन को अवगत कराना और उनके हक अधिकारों को दिलाने का प्रयास करना है अब तक की कुछ मुद्दों पर पूर्वांचल मोर्चा द्वारा 2017 में फुटपाथ एवं खोमचा ठेला आदि लगाकर रोजी रोजगार करने वालों के लिए लगातार निरंतर प्रयास करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा अनेक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था! ...

चन्दन को न्याय दिलाने के लिये होगा बड़ा आन्दोलन-राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री

Image
          गोरखपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशसचिव राम अवतार विश्वकर्मा जिलाअध्यक्ष यशपाल विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में महासचिव कृष्ण कुमार शर्मा महानगर अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा आनंद विश्वकर्मा दीपक शर्मा संजीव विश्वकर्मा मंटू विश्वकर्मा का संयुक्त दल सभासद सौरभ विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा के परिवार वालो से मिलने गोरखपुर शहर के मोहल्ला घासीकटरा पहुंचा। प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्य चन्दन विश्वकर्मा के माता पिता और उनकी पत्नी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। परिवार के लोगो ने पुलिस के द्वारा किया गया बर्बर अत्याचार घर में तोडफोड की सम्पूर्ण जानकारी दी। विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने परिवार को आश्वस्त किया कि पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा चन्दन विश्वकर्मा सौरभ विश्वकर...

मुख्यमंत्री द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है-जिलाधिकारी

Image
                    आजमगढ़ । मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। इस क्रम में मा0 जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिए गए है।          उक्त निर्देश के क्रम में लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों को समयबद्ध अनुश्रवण हेतु यह निर्देश दिए गए है कि जिलाधिकारी से सम्पर्क करते हुए सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर अपने कार्यालय भवनों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रगति का अनुश्रवण किया जाए। जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप द...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पहली बार गर्भवती हुईं 68552 महिलाओं ने उठाया लाभः जिलाधिकारी

Image
पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किस्तों में दिये जाते हैं 5000 रुपयेः जिलाधिकारी आजमगढ़ आजमगढ़ 11 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पर सीधे तौर पर असर पड़ा है। ऐसे में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसकी शुरुआत जनवरी 2017 में की गई थी, जो अब वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और गर्भस्थ शिशु को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना है। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती के खाते में तीन किस्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं जिससे वह गर्भावस्था में पर्याप्त पोषक आहार ले सकें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2017 से अगस्त 2020 तक 89977 के सापेक्ष 68552 लोगों को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ मिल चुका है। योजना के तहत आर्थिक सहयोग पाकर महिलायें खुश हुईं और उन्होंने सरकार की इस योजना को सराहा है।         जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती हुई महिला को ...

चोर बताये गये युवक की मत्यु, पांच गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 09.09.2020 को मनीष कुमार पुत्र रामलखन ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो पड़ोस में स्थित अनीता पुत्री सन्तलाल से मिलने उसके घर चोरी से गया था जहाँ अनीता व उसके भाई दीपक कुमार, सुनील कुमार, माँ सीता देवी पत्नी सन्तलाल, रीता पत्नी सुनील द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था तथा रस्सी से बांधकर घर के बाहर खुटे से बांध दिया गया था तथा 112 पर सूचना दी गयी थी कि एक चोर पकड़ा गया है । पीआरबी द्वारा पहुँचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में मृतक मनीष कुमार के भाई अमित कुमार की सूचना पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 147/148/149/120B/302 भा0द0वि0 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आज दिनांक 10.09.2020 को तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह मय हमराही...