प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास-बालचन्द चौहान
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के घोसी विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक बालचन्द चौहान ने घोसी क्षेत्र का दौरा कर कहा कि प्रसपा के मुख्यमंत्रित्वकाल में होगा घोसी का समुचित विकास। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रसपा अपना बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने के लिये तैयार खड़ी है 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रसपा की सरकार होगी यह वह वक्त होगा जब घोसी के समुचित विकास का क्रम शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों के लोगों ने घोसी क्षेत्र के मतदाताओं का शोषण किया है वादे के अनुसार घोसी विधानसभा का विकास नहीं हो सका, स्वार्थी नेताओं ने वादा तो किया मगर मतदाताओं के उम्मीदों के अनुसार विकास नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के आग्रह पर मैंने घोसी विधानसभा से लडने का फैसला लिया है वरना आम कार्यकर्ता से बड़ा विधायक हो ही नहीं सकता।
श्री चौहान ने कहा कि जनता हमारे ईमानदार नेता शिवपाल यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। क्योंकि जनता जानती है नेता जी जो कहते उसे करने में वह जरा सी भी देर नहीं करते हैं। प्रसपा की सरकार आमजन की सरकार होगी प्रसपा के सरकार में गरीबों की बातों को प्राथमिकता के आधार पर सुना व निस्तारण कर उत्तर प्रदेश मे आमजन को राहत पहुॅचाने का कार्य किया जायेगा।
Comments
Post a Comment