कृषि विधेयक के चलते किसान किसान न बनकर मजदूर बन जाएगा-बृजपाल यादव
आजमगढ़। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का गुण्डा राज चल रहा है। वहीं महिलाओं की अस्मत खतरे में है सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सरकार गभीर नहीं है। हाथरस में बालिका से बलात्कार के बाद की गयी हत्या में सरकार हत्यारों को बचाने का काम कर रही है अगर ऐसा नहीं होता तो हाथरस के जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में जला कर सारे सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाथरस के बिटिया के परिवार वालों से जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से मिलने से रोक कर अपमानित किया गया वह निन्दनीय है असंख्य समाज पार्टी सरकार के इस रवैये का विरोध करते हुये निन्दा करती है और इसी क्रम में 10 अक्टूबर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रर्दशन करने जा रही है। उन्हांेने कहा कि कृषि विधेयक सहित श्रम विधेयक बिल को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में विधायक केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे किसान व जन विरोधी कानून बताया। इस बिल को पूंजीपतियों के हित का बताते हुए कहा कि इससे कॉर्पोरेट जगत को बढ़ावा मिलेगा, आम किसान की जमीनी छिनी जाएगी। किसान हित के लिए कही जाने वाले असल में किसान विरोधी है। इस विधेयक से किसान किसान न बनकर मजदूर बन जाएगा। निजी मंडी का उदय होगा और सरकारी उपक्रम खत्म कर दी जाएगी।
श्री बृजपाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए काला कानून पारित किया है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से मांग किया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। इसलिये उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा कर कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाय।
Comments
Post a Comment