धोखाधड़ी करने वाला वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । दिनांक 08.09.2020 को वादी प्रवीण कुमार पुत्र मोतीलाल साकिन फत्तनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि अभियुक्तगण आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद आदि 03 नफर द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके प्रार्थी के परिजनो का फर्जी कूटरचित रेलवे टिकट बनाना व प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में पूछने पर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली देने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 416,418,419,420,467,468,504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय़ व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रत्नेश कुमार दुबे मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण के घर व स...