Posts

धोखाधड़ी करने वाला वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                       आजमगढ ।  दिनांक 08.09.2020 को वादी प्रवीण कुमार पुत्र मोतीलाल साकिन फत्तनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि अभियुक्तगण आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद आदि 03 नफर द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके प्रार्थी के परिजनो का फर्जी कूटरचित रेलवे टिकट बनाना व प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में पूछने पर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली देने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 416,418,419,420,467,468,504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।              पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय़ व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रत्नेश कुमार दुबे मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण के घर व स...

कोरोना से ग्रसित उपनिरीक्षक की मौत

Image
               आजमगढ़। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस  श्री राकेश कुमार शुक्ला (PNO NO-840880943) पुत्र श्री शिव शंकर शुक्ला निवासी ग्राम सुभानपुर पोस्ट बिल्हौर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी है | इनकी जन्म तिथि 05.07.1965 है | वर्तमान समय में थाना मुबारकपुर पर बतौर उ0नि0 के पद पर नियुक्त थे | जिन्हे बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर दिनांक 04.09.2020 को पीजीआई (अस्पताल) चक्रपानपुर आजमगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई | इलाज के दौरान आज दिनांक 09.09.2020 को समय 06.30 बजे प्रात: को वीरगति को प्राप्त हुए |  उनके इस असामयिक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार शोक व्यक्त करता है | सभी पुलिस परिवार एवं आमजन से निवेदन है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |
Image
                      आजमगढ़।  थाना बरदह पर सूचना  प्राप्त हुई कि बंधवा मन्दिर के पास बेसो नदी में पानी में एक बाडी कपडे से लपेटी दिख रही हैं कि इस सूचना पर एसएचओ मय हमराहियान के थाना से प्रस्थान कर बंधवां मन्दिर के पास बेसो नदी के पुल के पास जाकर देखा गया तो क्रमशः गुलाबी साडी, नीली छीटदार साडी, काली साडी पर हरा फूल बना है। साडी से बाधी हुई एक पटिया में रस्सी से बाधी हुई एक महिला उम्र करीब 20 से 25 वर्ष मृत अवस्था में पायी गयी। जो नीले कलर की जींस / लैगी पहनी है। जिस पर नग की छींट बनी है व ब्लू कलर की कुर्ती पर दोनों वाँह पर कटिंगदार पट्टी बंधी है। जिससे वाँह दिखाई दे रही है। पटिया के साथ रस्सी से बांधी हुई एक महिला की शव है। जो करीब एक- दो दिन या इससे अधिक की है। पटिया की लम्बाई करीब 1.5X4 फिट है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट परिलक्षित नहीं हो रहा है। जगह- जगह चमडी पानी के कारण फुलकर छोड दी  है। शव को नदी से निकालकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव के आस- पास जनता के काफी लोग आये परन्तु शिनाख्त नहीं हो पायी है। ...

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेत्री का किया समर्थन

Image
               मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर फिल्मोद्योग के कई लोगों ने इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया जबकि कईयों  ने इसे कर्म फल और गलत कामों का नतीजा बताया।             सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की.             स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक लगातार पूछताछ करने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है।              सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समे...

53 वर्ष के हुये सुपरस्टार अक्षय कुमार

Image
प्रशंसको ने दी जन्मदिन की बधाई                 आजमगढ़। हिंदी सिनेमा में ‘खिलाड़ी; के नाम से मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार 53 वर्ष के हो गये। यह हिंदी सिनेमा का नायाब हीरा सिनेमा जगत के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में 5 वें नंबर पर आते हैं। सुपरस्टार अक्षय की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. अक्षय कुमार सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है. आज फैंस उनका जन्मदिन मना रहे हैं. आज बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है, लेकिन अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है.         अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर एक्शन हीरो साल 1991 में सौगंध से शुरू किया था. उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीख रखा था. उनकी कद-काठी और डांस भी कर लेते थे. नब्बे के दशक में ऐसे हीरो मुख्य रूप से मसाला फिल्में करते थे. हालांकि अक्षय के समय में अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, सुनील शेट्टी, यहां तक अमिताभ बच्चन सरीखे कई जबर्दस्...

सरकार 17 सितम्बर को पूजा दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे-राम आसरे विश्वकर्मा

Image
  आजमगढ।पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज आजमगढ कलेक्ट्रेट में भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु अपर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम श्री राज्यपाल व महामहिम श्री राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस विश्वकर्मा समाज के गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। विश्वकर्मा समाज की पहचान भगवान विश्वकर्मा से है।देश में लगभग पांच, छ: करोड़ विश्वकर्मा समाज के लोग तथा उद्योग शिल्प तकनीकी अभियन्त्रण व्यवसाय तकनीकी शिक्षा वास्तु कारीगर शिल्पी आदि 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती व आराधना करती है। उन सभी की भावनाएं भगवान विश्वकर्मा जी के मान सम्मान से जुडी है।हमारी मांग है कि सरकार देश की इतनी बड़ी आबादी की भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे।समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवक...

बाढ़ की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त होने का प्रयत्न किया जाएगा-शिवमोहन शिल्पकार

Image
               आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक का दौरा किया और सगड़ी तहसील के क्षेत्र के जन समस्याओं की चर्चा किया गया।  साथ ही साथ सगड़ी में बाढ़ द्वारा आफत मचाया गया है उसकी भी चर्चा की गई श्री शिल्पकार ने अपने लोगों के बीच में बाढ़ के समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने पार्टी के संस्थापक/संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा तेजस्वी नेता मा0 चिराग पासवान जी से अवगत कराने की बात कही और कहा कि हमारा यह अथक प्रयास होगा कि बाढ़ की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त होने का प्रयत्न किया जाएगा।  लोक जनशक्ति पार्टी सदैव आम जनमानस के लिए तत्पर रहती है! और रहेगी इसी दौरान बाजार गोसाईं के आशीष ठठेरा पुत्र मन्नर ठठेरा का एक्सीडेंट के दौरान दवा उपचार के उपरोक्त भी निधन हो गया एवं उक्त गांव के ही रामजी ठठेरा का लड़का मनोज ठठेरा जो बुरी तरह घायल हो गया उसक...