बाढ़ की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त होने का प्रयत्न किया जाएगा-शिवमोहन शिल्पकार


            आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक का दौरा किया और सगड़ी तहसील के क्षेत्र के जन समस्याओं की चर्चा किया गया।  साथ ही साथ सगड़ी में बाढ़ द्वारा आफत मचाया गया है उसकी भी चर्चा की गई श्री शिल्पकार ने अपने लोगों के बीच में बाढ़ के समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने पार्टी के संस्थापक/संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा तेजस्वी नेता मा0 चिराग पासवान जी से अवगत कराने की बात कही और कहा कि हमारा यह अथक प्रयास होगा कि बाढ़ की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त होने का प्रयत्न किया जाएगा।  लोक जनशक्ति पार्टी सदैव आम जनमानस के लिए तत्पर रहती है! और रहेगी इसी दौरान बाजार गोसाईं के आशीष ठठेरा पुत्र मन्नर ठठेरा का एक्सीडेंट के दौरान दवा उपचार के उपरोक्त भी निधन हो गया एवं उक्त गांव के ही रामजी ठठेरा का लड़का मनोज ठठेरा जो बुरी तरह घायल हो गया उसका इलाज अभी चल रहा है वहां पहुंचकर परिवार जनों को शांति संवेदना एवं संतोष के साथ साहस बढ़ाएं और दिलासा देते हुए ईश्वर से यह प्रार्थना किया गया कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें वह मनोज ठठेरा को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया गया और शिल्पकार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद की जाएगी हरैया ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पासवान हुड्डा के आवास पर पहुंचकर पार्टी के संगठन के बूथ स्तर पर विस्तार के लिए चर्चा किया गया एवं साथ ही साथ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कहा कि किसी के प्रति सच्ची शुभकामनाएं एवं श्रद्धांजलि तभी होती है जब उस पथ पर चलकर उसके आदर्शों व विचारों का अनुपालन हो तभी या कामनाएं वह श्रद्धांजलि सफल होगी! हम लोग यह प्रयास करेंगे कि सदैव शिक्षकों के प्रति सहानुभूति और प्रेम के साथ उनका आशीर्वाद हम लोग को मिलता रहे और समाज में शिक्षक एक महान मार्गदर्शक एवं गुरु होते हैं एवं सदैव पूजनीय रहेंगे शिक्षा के सर्वप्रथम शिक्षक महात्मा ज्योति राव फूले एवं प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी को बारंबार श्रद्धांजलि हम लोग अर्पित करते हैं वह करते रहेंगे!
        दौरे के दौरान सहयोगी साथी एवं पार्टी के कार्यकर्ता गण-: सर्वश्री: रामसरन राम, रमेश पासवान, राधेश्याम प्रजापति, गणेश पासवान, चंदन पासवान, अकज पासवान, सूरज पासवान, प्रमोद विश्वकर्मा, बिरजू ठठेरा, साधु ठठेरा, नंदलाल चौहान आशीष कुमार, सर्वेश मौर्य, बलियारी राम आदि लोग रहे!

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या