53 वर्ष के हुये सुपरस्टार अक्षय कुमार

प्रशंसको ने दी जन्मदिन की बधाई 

            आजमगढ़। हिंदी सिनेमा में ‘खिलाड़ी; के नाम से मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार 53 वर्ष के हो गये। यह हिंदी सिनेमा का नायाब हीरा सिनेमा जगत के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में 5 वें नंबर पर आते हैं। सुपरस्टार अक्षय की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. अक्षय कुमार सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है. आज फैंस उनका जन्मदिन मना रहे हैं. आज बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है, लेकिन अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है.
        अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर एक्शन हीरो साल 1991 में सौगंध से शुरू किया था. उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीख रखा था. उनकी कद-काठी और डांस भी कर लेते थे. नब्बे के दशक में ऐसे हीरो मुख्य रूप से मसाला फिल्में करते थे. हालांकि अक्षय के समय में अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, सुनील शेट्टी, यहां तक अमिताभ बच्चन सरीखे कई जबर्दस्त कलाकार उसी कैटेगरी में फिल्में बना रहे थे, इसलिए उन्हें जबरर्दस्त टक्कर मिल रही थी.
            इस दौरान साल 2000 में करीबन 9 साल बाद अक्षय ने ट्रैक बदलकर कॉमेडी का रुख किया. अपने जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग के वजह से साल 2000 में आई श्हेरा फेरीश् बहुत बड़ी हिट साबित हुई. अक्षय ने आजतक इस बीट को नहीं छोड़ा. वो हर साल एकाध कॉमेडी फिल्में करते ही हैं. साल 2007 में आई श्वेलकमश् फिर हिट साबित हुई.
        लेकिन इस हिट के बाद और साल 2014 में आई लाइफचेंगिंग फिल्म श्हॉलीडेश् के बीच के समय में अक्षय की एक फिल्म हिट होती थी तो चार फ्लॉप होती थी
अक्षय कुमार के फैंस हमेशा से उनकी फिटनेस के कायल रहे हैं. अक्षय भी अपनी फिटनेस के कई टिप्स सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंटरव्यू तक में अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं और लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
        बॉलीवुड में करीब 28 साल बिताने के बाद आज भी अक्षय कुमार की उम्र केवल 30-32 साल ही नजर आती है. हालांकि इसके पीछे की मेहनत और लगन के साथ अक्षय कुमार ने अपने आप को फिट (थ्पज) रखने के लिए जितनी डिसिप्लिन दिखाई है, वह कोई आसान काम नहीं है. बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ थे और फिटनेस के साथ उनका संबंध अभी भी मजबूत बना हुआ है. उनकी शानदार टोन्ड बॉडी और यंग दिखने के पीछे एक नहीं कई वजहें काम करती हैं. वह अपने दौर में शायद एकमात्र बॉलीवुड स्टार थे जिन्होंने कई फिल्मों में अपने स्टंट खुद किए और साबित कर दिया कि वह कितने फिट हैं. उनका फिटनेस मंत्र है, रात की एक अच्छी नींद, हेल्दी डाइट। 
        अक्षय कुमार शराब का सेवन नही करते हैं और न ही सिगरेट पीते हैं. यही कारण है कि उनकी बॉडी भी फिट है और उनकी स्किन भी इस उम्र में नैचुरली ग्लो करती है. अक्षय कुमार कहते हैं कि फिटनेस पाने के लिए कुछ खास नियमों को रोज फॉलो करने के अलावा एक्टिव रहना भी बहुत जरूरी होता है. उनका कहना है कि रोज सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने से लोग खुद को कुछ ही दिनों एक्टिव फील करने लगेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या