सिधारी पुलिस द्वारा देशी व विदेशी शराब नकली क्यू0आर0कोड के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
50 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब,29 शीशी देशी शराब,1,20,000 ढक्कन (देशी व विदेशी शराब बरामद आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव अवैध मादक पदार्थ के निष्कर्षण,परिवहन एव विक्री के विरूध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिंनांक 01/09/2020 को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार क्षेत्र-1 सदर आजमगढ़ मय हमराह मय निजी वाहन से इल्काये क्षेत्र मे निकला था कि नरौली चौराहे पर खड़े आ0नि0 हरिन्द्र कृष्णन प्रवर्तन आजमगढ़ व आ0नि0 जे0पी0 पाण्डेय एस एस एफ (ए) मय हमराह ओमकार नाथ पाण्डेय ,रामकिशुन यादव व राजीव चौधरी प्र0आ0सि0 व शैलेन्द्र कुमार सिंह आ0सि0 व प्रदीप कुमार सिंह आ0सि0 व प्रवीण कुमार सिंह आ0सि0 मय संविदा वाहन मिले तभी उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद मय हमराह विनोद दुबे हे0का0 कर्ण यादव आरक्षी भी वहाँ पर आ पहुँचे और हम सब आपस मे अवैध शराब की रोकथाम के सबन्ध मे बातचीत कर ही रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सुचना दिया कि बेलइसा के निकट सर्फुद्दीनपुर वार्ड न0-15 मे अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा ह...