Posts

BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Image
                 आजमगढ़  l   राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गयाl इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया l                    इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगाl मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है, जिसके नोडल ऑफिसर विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ0 प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लैब इंचार्ज आतोष त्रिपाठी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ0 दिलशाद, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 तनु विस्ट, डॉ0 ममता सिंह, डॉ0 राहुल शुक्ला, डॉक्टर फरहत फातिमा एवं 10 लैब टेक्नीशियन हैl  इस अवसर पर मा0मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं औ...

कप्तानगंज पुलिस द्वारा तमंचा कारतूस व मोटरसाईकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा  वांछित/वारण्टी/अवैध असलहा/बलात्कार/पोक्सो आदि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरादमगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विवरण-           आजमगढ़ दिनांक.30.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री आनन्द कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर महराजगंज रोड़ पर तेरही मोड़ से चार व्यक्तियों , किशन राय पुत्र रामप्रसाद राय ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ , जशवन्त यादव पुत्र जगदम्बा यादव ग्राम बालेपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए , संदीप रावत पुत्र सुरेश ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए सुशील पासवान पुत्र मेरू पासवान ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को समय दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूसए एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर न्च् 50 फ 1879 के साथ 06ण्10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर चार...

भारद के कार्यकर्ताओं ने की चैराहो पर मूर्तियों की सफाई

Image
        भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया                         आजमगढ़।  नगर के विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की लगाई गई मूर्तियां व फब्बारे की साफ सफाई में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज नवें दिन हाइडिल चौराहा सिधारी स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति वहा लगे फव्वारे पार्क की साफ-सफाई करते हुए मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी महोदय को नगर के साफ सफाई ,चौराहों,पार्कों,फब्बारे आदि दूर व्यवस्था को अवगत कराते हुए ,नगर की सड़कों को मरम्मत करने की मांग उठाई।                     भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया,और वही कार्य कर रहे हैं,। मौके पर आए जिलाधिकार...

घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है-बालचन्द चैहान

Image
              आजमगढ़। कई सालों से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है। आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं कई वर्षों  से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद  के लिये आजीवन आभारी रहूगाॅ  आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं इस क्षेत्र का ऋण चुकाने की हर संभव कोशिश करता रहूगा। यह बात बालचन्द चैहान ने ‘‘लास्ट के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा हथौड़ा’’ से एक औपचारिक मुलाकात मे कही।           श्री बालचन्द चैहान ने कहा कि प्रसपा ही एक ऐसी पार्टी है  जिसके कार्यकर्ता हमेशा अपने कार्यकर्ताओं सहित आमजन के लिये अपनी गर्दन कटवाने तथा उनकों न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत रहते हैं।              उन्होंने यह भी कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव ही एक ऐसे नेता है जिन्हें आमजन की फिक्र रहती है। बाकी नेताओं ने देश व प्रदेश को बेचने का ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अग...

थाना निजामाबाद द्वारा हत्या के अभियोग में फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के तीन ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़। दिनांक 24.08.2020 को श्री शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव सा0 कुम्हवट थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व0 फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/20 धारा 147/148/149/504/506/302/342 भादवि बनाम मनोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह आदि 08 नफर पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 05 अभियुक्तों को क्रमशः दिनांक 25.08.2020 व 26.08.2020 को गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया था । तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष थी । शेष 3 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया ।          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा जघन्य हत्या में शेष तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यव...

जिलाधिकारी ने किया ने किया नगर पालिका क्षेत्र के चैराहों का निरीक्षण

Image
आजमगढ़। जनपद में कोविड-19 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारीन नगर के चैराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं में खामियों को देख जिम्मेदारों से सवाल  कर जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।   

नया खुलास रिया चाय, काफी खाने मे देती थी सुशांत को को ड्रम्स

Image
  आाजमगढ़ ।  सुशांत के मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया है कि जून में अभिनेता ने दवाई लेना बंद कर दिया था, जिस वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता का इलाज कर रहे थे.         रिया ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे और मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा उनका इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुशांत को कई थेरेपीज और दवाइयां रिकमेंड की थीं. रिया ने कहा कि इस दौरान वह सुशांत की सेहत का ख्याल रख रहीं थी.     एक चैनल के साथ बात करते हुए पहली बार उन्होंने तमाम आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. रिया ने बल्कि यह दावा किया कि सुशांत को गांजा का सेवन करने की आदत थी और उन दोनों की मुलाकात होने से पहले भी सुशांत ऐसा करते थे.             रिया ने दा किया कि सुशांत ने केदारनाथ फिल्म के पहले से गांजा का इस्तमाल करना शुरू किया था. अपना बचाव करते हुए रिया ने कहा कि...