थाना निजामाबाद द्वारा हत्या के अभियोग में फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के तीन ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


           आजमगढ़। दिनांक 24.08.2020 को श्री शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव सा0 कुम्हवट थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व0 फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/20 धारा 147/148/149/504/506/302/342 भादवि बनाम मनोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह आदि 08 नफर पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 05 अभियुक्तों को क्रमशः दिनांक 25.08.2020 व 26.08.2020 को गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया था । तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष थी । शेष 3 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया । 
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा जघन्य हत्या में शेष तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद द्वारा उनके मिलने के सम्भावित स्थानों पर लगातार छापा –मारी की जा रही थी परन्तु उनका पता नही चल पा रहा था जिसके क्रम में गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त तीनों फरार अभियुक्तगण 1. अमित यादव पुत्र स्व0 जितेन्द्र यादव 2. गगन यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव साकिनान बड़हरिया थाना निजामाबाद आजमगढ़ 3. प्रमोद यादव उर्फ गोल्डी यादव पुत्र रामदरश यादव साकिन बकियालक्षिरामपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के उपर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया । पुस्कार घोषित होने के उपरान्त उपरोक्त तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा उनके मिलने के सम्भावित स्थानों पर छापा मारी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 150/20 धारा 147/148/149/504/506/302/342 भादवि में फरार चल रहे तीनों अभियुक्त परसहां रेलवे क्रासिंग की तरफ से पैदल आने वाले हैं सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद, मय हमराहीयान परसहां रेलवें क्रासिंग पर पहुचे कि थोडी देर में हल्के अंधेरे में तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा सामने आकर रोकने की कोशिश किया गया तो पुलिस टीम को देखकर एक राय होकर गाली धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा सिखलाये गये तरीके से अपना बचाव किया गया । भाग रहे अभियुक्त उनको आवाश्यक बल प्रयोग कर घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होने क्रमशः अपना नाम 1. अमित यादव पुत्र स्व0 जितेन्द्र यादव 2. गगन यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव साकिनान बड़हरिया थाना निजामाबाद आजमगढ़ 3. प्रमोद यादव उर्फ गोल्डी यादव पुत्र रामदरश यादव साकिन बकियालक्षिरामपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया । जामा तलाशी से अभियुक्त अमित यादव उपरोक्त व गगन यादव के कब्जे से एक-एक अदद तमंचा व फायरशुदा दो खोखा कारतूस जो मौके पर गिरा था बरामद किया गया । बरामगदी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 155/20 धारा 307,504,506,34 भादवि व 3/25 A Act पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या