घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है-बालचन्द चैहान
आजमगढ़। कई सालों से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है। आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं कई वर्षों से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद के लिये आजीवन आभारी रहूगाॅ आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं इस क्षेत्र का ऋण चुकाने की हर संभव कोशिश करता रहूगा। यह बात बालचन्द चैहान ने ‘‘लास्ट के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा हथौड़ा’’ से एक औपचारिक मुलाकात मे कही।
श्री बालचन्द चैहान ने कहा कि प्रसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता हमेशा अपने कार्यकर्ताओं सहित आमजन के लिये अपनी गर्दन कटवाने तथा उनकों न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव ही एक ऐसे नेता है जिन्हें आमजन की फिक्र रहती है। बाकी नेताओं ने देश व प्रदेश को बेचने का ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगली सरकार प्रसपा की ही होगी और उसमें आमजन की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा ।
Comments
Post a Comment