भारद के कार्यकर्ताओं ने की चैराहो पर मूर्तियों की सफाई
भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया
आजमगढ़। नगर के विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की लगाई गई मूर्तियां व फब्बारे की साफ सफाई में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज नवें दिन हाइडिल चौराहा सिधारी स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति वहा लगे फव्वारे पार्क की साफ-सफाई करते हुए मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी महोदय को नगर के साफ सफाई ,चौराहों,पार्कों,फब्बारे आदि दूर व्यवस्था को अवगत कराते हुए ,नगर की सड़कों को मरम्मत करने की मांग उठाई।
भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया,और वही कार्य कर रहे हैं,। मौके पर आए जिलाधिकारी महोदय ने कार्यकर्ताओं की सारी बात सुनी,साथ ही चौराहे के अगल बगल नाली,साफ सफाई की का भी निरीक्षण करते हुए नगर पालिका ई ओ को जम कर फटकार लगाई।पुराने जेल के पास गिराए जारहे कूड़े को वहां से हटाने का निर्देश दिया ,नगर की सड़कों को शीघ्र मरम्मत होने का आश्वासन दिया,भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग काफी अच्छा काम करते है,प्रशासनिक व्यवस्था पर आपलोगो का फीडबैक काफी अच्छा करने में मदद करे गा ,
इस अवसर पर अपर जिला प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को कार्य करते देख पहले से वहां रुक कर उनसे सारी वार्ता किया।,भारत रक्षा दल का सफाई अभियान और वहां जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी की सूचना पर नगर पालिका के लोग भी जे सी बी आदि लेकर पहुंचे और चूना आदि छिडकना शुरू होगया ।
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि नगर में लगाए गए फव्वारे व पार्क दुरबैयस्था के शिकार हो गए हैं फब्बारों के गड्ढे डेंगू मच्छर पैदा करने के कारखाने हो गए हो गए हैं नगर में लगे फब्बारों को सफाई करते हुए या तो चलाया जाए या बंद कर दिया जाय कम से कम गंदगी तो नहीं होगी ।
इस अवसर पर संगठन के डॉ धीर जी, सुनील वर्मा ,अमित मिश्रा ,केशव प्रसाद ,जावेद अंसारी ,निशीथ रंजन ,राम जन्म ,नसीम अहमद ,सोनू पंडित,राजन अस्थाना,पप्पू , कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment