भारद के कार्यकर्ताओं ने की चैराहो पर मूर्तियों की सफाई
भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया आजमगढ़। नगर के विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की लगाई गई मूर्तियां व फब्बारे की साफ सफाई में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज नवें दिन हाइडिल चौराहा सिधारी स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति वहा लगे फव्वारे पार्क की साफ-सफाई करते हुए मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी महोदय को नगर के साफ सफाई ,चौराहों,पार्कों,फब्बारे आदि दूर व्यवस्था को अवगत कराते हुए ,नगर की सड़कों को मरम्मत करने की मांग उठाई। भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया,और वही कार्य कर रहे हैं,। मौके पर आए जिलाधिकार...