Posts

भारद के कार्यकर्ताओं ने की चैराहो पर मूर्तियों की सफाई

Image
        भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया                         आजमगढ़।  नगर के विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की लगाई गई मूर्तियां व फब्बारे की साफ सफाई में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज नवें दिन हाइडिल चौराहा सिधारी स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति वहा लगे फव्वारे पार्क की साफ-सफाई करते हुए मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी महोदय को नगर के साफ सफाई ,चौराहों,पार्कों,फब्बारे आदि दूर व्यवस्था को अवगत कराते हुए ,नगर की सड़कों को मरम्मत करने की मांग उठाई।                     भारद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के चौराहों पर लगाई गई मूर्तियां,व फब्बारे गंदगी से भर गए थे यह सब हम लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो खुद से सफाई करने का बीड़ा उठाया,और वही कार्य कर रहे हैं,। मौके पर आए जिलाधिकार...

घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है-बालचन्द चैहान

Image
              आजमगढ़। कई सालों से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद ही मेरी असली ताकत है। आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं कई वर्षों  से लगातार घोसी क्षेत्र की जनता जनार्दन से मिला प्यार और आर्शीवाद  के लिये आजीवन आभारी रहूगाॅ  आपसे मिले सबंल की बदौलत ही मैं इस क्षेत्र का ऋण चुकाने की हर संभव कोशिश करता रहूगा। यह बात बालचन्द चैहान ने ‘‘लास्ट के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा हथौड़ा’’ से एक औपचारिक मुलाकात मे कही।           श्री बालचन्द चैहान ने कहा कि प्रसपा ही एक ऐसी पार्टी है  जिसके कार्यकर्ता हमेशा अपने कार्यकर्ताओं सहित आमजन के लिये अपनी गर्दन कटवाने तथा उनकों न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत रहते हैं।              उन्होंने यह भी कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव ही एक ऐसे नेता है जिन्हें आमजन की फिक्र रहती है। बाकी नेताओं ने देश व प्रदेश को बेचने का ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अग...

थाना निजामाबाद द्वारा हत्या के अभियोग में फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के तीन ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़। दिनांक 24.08.2020 को श्री शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव सा0 कुम्हवट थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व0 फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/20 धारा 147/148/149/504/506/302/342 भादवि बनाम मनोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह आदि 08 नफर पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 05 अभियुक्तों को क्रमशः दिनांक 25.08.2020 व 26.08.2020 को गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया था । तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष थी । शेष 3 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया ।          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा जघन्य हत्या में शेष तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यव...

जिलाधिकारी ने किया ने किया नगर पालिका क्षेत्र के चैराहों का निरीक्षण

Image
आजमगढ़। जनपद में कोविड-19 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारीन नगर के चैराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं में खामियों को देख जिम्मेदारों से सवाल  कर जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।   

नया खुलास रिया चाय, काफी खाने मे देती थी सुशांत को को ड्रम्स

Image
  आाजमगढ़ ।  सुशांत के मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया है कि जून में अभिनेता ने दवाई लेना बंद कर दिया था, जिस वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता का इलाज कर रहे थे.         रिया ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे और मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा उनका इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुशांत को कई थेरेपीज और दवाइयां रिकमेंड की थीं. रिया ने कहा कि इस दौरान वह सुशांत की सेहत का ख्याल रख रहीं थी.     एक चैनल के साथ बात करते हुए पहली बार उन्होंने तमाम आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. रिया ने बल्कि यह दावा किया कि सुशांत को गांजा का सेवन करने की आदत थी और उन दोनों की मुलाकात होने से पहले भी सुशांत ऐसा करते थे.             रिया ने दा किया कि सुशांत ने केदारनाथ फिल्म के पहले से गांजा का इस्तमाल करना शुरू किया था. अपना बचाव करते हुए रिया ने कहा कि...

शाबास एस.पी.सुधीर कुमार

Image
 सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में अब होगा आंतक का अंत                 आजमगढ। आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को शासन ने एसएसपी एसटीएफ लखनऊ से आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया हैं। आईपीएस सुधीर कुमार सिंह इससे पहले भी कई जनपदों में अच्छा प्रर्दशन कर अपने आप को हीरो साबित किया है सूचनाएं बताती है कि दें कि सुधीर कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जनपद बिजनौर में गुलशन सिंह के परिवार में 29 जनवरी 1963 को जन्म लिया था सुधीर कुमार सिंह ने अर्थशास्त्र से एम.ए की हैं। सुधीर कुमार सिंह राज्य पुलिस सेवा मेें साल 1989 में पीपीएस के रूप में पीपीएस अफसर बन गये। सुधीर कुमार सिंह ने लगभग 20 साल पीपीएस अफसर के रूप में कार्य किया उसके बाद शासन ने उनकी गुड़ पुलिसिंग को देखते हुए साल 2009 में आईपीएस अफसर के रूप में प्रमोशन दे दिया। सुधीर कुमार सिंह को 2009 में आईपीएस प्रमोशन के बाद सबसे पहले बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। बलरामपुर से आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को 18 मई 2016 को गोंड़ा जनपद के एसपी के पद पर तैनात किया गया। आईपीएस सुधीर कुमार सिं...

कोरोना कि सकंट से नहीं उभर पार रहा है आजमगबढ़

आजमगढ़।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।                  उन्होने बताया कि दिनॉक 24 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 2-मुहल्ला पुराजोधी, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 3-राजस्व ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, 4-मुहल्ला आसिफगंज, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 6-मु0 कालीचैरा, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 7-मुहल्ला हरबंशपुर, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 8-राजस्व ग्राम अमदही, तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम हलुआडीह, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम हाफिजपुर, तहसील सदर, 11-मुहल्ला हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 12-मुहल्...