कोरोना कि सकंट से नहीं उभर पार रहा है आजमगबढ़

आजमगढ़।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। 
                उन्होने बताया कि दिनॉक 24 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 2-मुहल्ला पुराजोधी, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 3-राजस्व ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, 4-मुहल्ला आसिफगंज, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 6-मु0 कालीचैरा, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 7-मुहल्ला हरबंशपुर, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 8-राजस्व ग्राम अमदही, तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम हलुआडीह, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम हाफिजपुर, तहसील सदर, 11-मुहल्ला हीरापट्टी, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 12-मुहल्ला चककाजी, सुसहटी वार्ड संख्या-6, नगर पंचायत सरायमीर, निजामाबाद, 13-राजस्व ग्राम बरौना, तहसील मार्टिनगंज, 14-राजस्व ग्राम बड़ेपुर, तहसील मार्टिनगंज, 15-राजस्व ग्राम बक्शपुर, तहसील मार्टिनगंज, 16-यूबीआई बक्सपुर, तहसील मार्टिनगंज, 17-मुहल्ला भगतपुर, नगर पंचायत बिलरियागंज में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुटि है।
            जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मुहल्ला आराजीबाग (श्रीमती पूजा सिंह के मकान के आस-पास का क्षेत्र), नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 2-मुहल्ला पुराजोधी (अशोक पुत्र शिवशंकर के घर के आस-पास का क्षेत्र), नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 3-राजस्व ग्राम छोटी हरैया (बृजेश के घर के आस पास का क्षेत्र), तहसील सदर, 4-मुहल्ला आसिफगंज (हनुमान प्रसाद के घर के आस-पास), नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम डुगडुगवा (राजकुमार गुप्ता के घर के आस-पास), तहसील सदर, 6-मु0कालीचैरा (संजय के घर के आस-पास का क्षेत्र), नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 7-मुहल्ला हरबंशपुर (प्रदीप पुत्र महाजन के घर के आस-पास का क्षेत्र), नगर पालिका परिषद्         आजमगढ़, 8-राजस्व ग्राम अमदही (घनश्याम पुत्र जमुना के घर के आस-पास का क्षेत्र), तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम हलुआडीह (हरिश्चन्द्र के घर से कन्हई के घर तक), तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम हाफिजपुर (संतोष सिंह के घर के आस-पास का क्षेत्र), तहसील सदर, 11-मुहल्ला हीरापट्टी (जुबैर के घर के आस-पास का क्षेत्र ), नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 12-मुहल्ला चककाजी, सुसहटी वार्ड संख्या-6, नगर पंचायत सरायमीर के आंशिक क्षेत्र (जियालाल के मकान से मंत्री प्रसाद के मकान तक), निजामाबाद, 13-राजस्व ग्राम बरौना (चकपट्टी), तहसील मार्टिनगंज, 14-राजस्व ग्राम बड़ेपुर के हरिजन बस्ती, तहसील मार्टिनगंज, 15-राजस्व ग्राम बक्शपुर के उत्तर पुरवा, तहसील मार्टिनगंज, 16-यूबीआई बक्सपुर, तहसील मार्टिनगंज, 17-मुहल्ला भगतपुर, नगर पंचायत बिलरियागंज के मजरा (नया चैक) ( पेट्रोल पम्प से श्री डायग्नोसिस तक) का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। 
                इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
                [दोपहर 2:46 बजे, 26/8/2020] +91 94155 88240: आजमगढ़ 26 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
            उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
            तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-ग्राम राजेपुर, लालगंज, 2-रसूलपुर जयद्रथ जती, गोसाई बाजार लालगंज, 3-वार्ड नम्बर-7, नगर पंचायत जीयनपुर, 4-वार्ड नम्बर-11, न0 पंचायत अतरौलिया, 5-वार्ड नम्बर-3, न0 पंचायत अतरौलिया, 6-मु0 पहाड़पुर (धोबी गली), न0पा0 आजमगढ़, 7-मु0 पुरारानी, न0पा0 मुबारकपुर, 8-मु0 सिधारी हड़हा बाबा मंदिर, न0पा0 आजमगढ़, 9-मु0 नूरपुरबुतात, न0पा0 मुबारकपुर, 10-ग्राम व्योहरा, रसूलपुर, सदर, 11-वार्ड नम्बर-9 गोला, न0 पंचायत अतरौलिया, 12-वार्ड नम्बर-8 लोहिया नगर, न0पं0 फूलपुर, 13-ग्राम चुनुगपार नाऊ बस्ती, सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम विशुनपुर मुख्य बस्ती, बूढ़नपुर, 15-मु0 कोडर अजमतपुर (उमेश की चाय की दुकान से शंकर मंदिर तक), न0पा0 आजमगढ़, 16-ग्राम भेदौरा मुख्य बस्ती, बूढनपुर, 17-ग्राम दनियालपुर अनुसूचित बस्ती, फूलपुर, 18-मु0 आराजीबाग (यूनियन बैंक से सुभाष मौर्या के गैराज तक), न0पा0 आजमगढ़, 19-ग्राम नौसहरा (खटिक बस्ती से मुस्लिम बस्ती तक), सगड़ी, 20-वार्ड नम्बर-8 (जिलानी बल्ली की दुकान से शेरा सिंह होटल तक), न0पं0 महराजगंज, 21-वार्ड नम्बर-4 मुज्जा के मकान से मस्जिद तक, न0पं0 निजामाबाद, 22-ग्राम दिलौरी कुम्हार बस्ती, निजामाबाद, 23-ग्राम मुड़ियार अंसारी मस्जिद के पास की गली, निजामाबाद, 24-ग्राम रेवसा अनुसूचित बस्ती, लालगंज, 25-ग्राम गिड़उ यादव बस्ती, लालगंज, 26-ग्राम दौलतपुर जीवन विश्वकर्मा के घर के आस-पास, सदर, 27-मु0 सर्फद्दीनपुर (चाणक्य सिनेमा वाली गली), न0पा0 आजमगढ़, 28-ग्राम आराजी बागमती (बालचन्द के घर के आस पास), सदर, 29-ग्राम किशुनदासपुर (प्रदीप कन्नौजिया के घर से राजेन्द्र मिश्रा के घर तक) सदर, 30-हरखूपुर (पंचायत भवन के आस-पास), सदर, 31-ग्राम किशुनदासपुर (पीएनसी लैब कैम्प), सदर, 32-ग्राम देवाराजदीद (बरई का पूरा), सगड़ी, 33-ग्राम भैंसहा, सगड़ी, 34-मु0 सिधारी पूर्वी (जल निगम कार्यालय से सितारी देवी के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 35-ग्राम बरहतिर जगदीशपुर (अनुसूचित बस्ती), सदर, 36-ग्राम मोलनापुर माफी (अनुसूचित बस्ती), सदर, 37-मु0 आसिफगंज (गुप्ता मेडिकल हाल के सामने), न0पा0 आजमगढ़, 38-मु0 गुलामी का पूरा (अंसार अहमद के घर से छोटेलाल के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 39-ग्राम सराय सैफ (यादव बस्ती), निजामाबाद, 40-ग्राम सुल्तानपुर (ठाकुर बस्ती), निजामाबाद, 41-वार्ड नम्बर-9 (क्यूम के घर से छांगुर के घर तक), सरायमीर, 42-तहबरपुर (नहर के पश्चिम बस्ती), निजामाबाद, 43-मु0 मूसेपुर (संजय यादव के घर के आस पास रेलवे स्टेशन माल गोदाम), न0पा0 आजमगढ़, 44-मु0 रैदोपुर (रंजन राय के घर के आस पास सूरज टाकिज के पीछे), न0पा0 आजमगढ़, 45-राजस्व ग्राम जाफरपुर (अशोक के घर के आस पास बड़का पूरा) सदर, 46-मु0 सिधारी पूर्वी (रजिस्ट्री कार्यालय गली), न0पा0 आजमगढ़, 47-मु0पूराखिजिर रोडवेज, न0पा0 मुबारकपुर, 48-ग्राम सेमरही (सिकन्दर के घर से लालजीत के घर तक), सदर, 49-मु0 अलीनगर थाना रोड, न0पा0 मुबारकपुर, 50-वार्ड नम्बर-3 केशरी चैक, न0 पंचायत अतरौलिया, 51-ग्राम रसूलपुर उर्फ पासीपुर, बूढ़नपुर, 52-ग्राम जमीन मोहम्मदपुर (अनुसूचित बस्ती), सगड़ी, 53-ग्राम नौबरार देवारा जदीद, (अधियार), सगड़ी, 54-ग्राम साफीपुर उर्फ सरूपहाॅ (रावत बस्ती), लालगंज, 55-ग्राम रेतवा चन्द्रभानपुर (एसबीआई के बगल नहर के पास), लालगंज, 56-ग्राम कंजहित (कंजहित बाजार), लालगंज, 57-वार्ड नम्बर-10 गोला बाजार, न0पं0 कटघर लालगंज, 58-ग्राम बालपुर चकिया बस्ती, लालगंज, 59-ग्राम चकगोरया (रामनयन दूबे के घर के आस पास), सदर, 60-पातीखुर्द (यादव बस्ती), सगड़ी, 61-राजस्व ग्राम सलेमपुर (विनोद कुमार के घर के पास), सदर, 62-ग्राम नैठी (देवानन्द के मकान से रामअवध के मकान तक), सदर, 63-राजस्व ग्राम टेउखर (सुनील के घर से आजाद के घर तक), सदर, 64-ग्राम टीकापुर (तिराहे से तहबरपुर बाजार रोड), निजामाबाद, 65-ग्राम टीकापुर (तिराहे से रायसिंहपुर रोड), निजामाबाद, 66-मु0 बाज बहादुर (अनीस के घर से वकील अहमद के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 67-ग्राम परानापुर (विवेक सिंह के घर के आस पास), सदर 68-मु0 सीताराम (अभिषेक सिंह के घर के आस पास), न0पा0 आजमगढ़, 69-ग्राम इटौरा सातन (अनुसूचित बस्ती), सगड़ी, 70-ग्राम चैकी नसरतपुर (यादव बस्ती), लालगंज, 71-ग्राम बरवाॅ (तेलियाना बस्ती), लालगंज, 72-ग्राम चैकी गंजोर, लालगंज, 73-ग्राम इमलीपुर (यादव बस्ती), सगड़ी, 74-राजस्व ग्राम बूढ़नपुर (रामचन्द्र शर्मा के मकान के आस पास अतरैट मार्ग), बूढ़नपुर, 75-ग्राम अहिरौला (मछरहटा के दखिन कप्तानगंज मार्ग), बूढनपुर, 76-ग्राम ईश्वरपुरपौनी (विवेकानन्द स्कूल के आस-पास), बूढ़नपुर, 77-मोलनापुर नक्षनपट्टी (अजय यादव के मकान के आस पास), बूढ़नपुर, 78-मु0 हीरापट्टी (अमित कुमार सिंह के घर के आस पास केन्द्रीय विद्यालय रोड), न0पा0 आजमगढ़, 79-मु0 सिधारीपूर्वी (डा 0 अरशद के घर से मो0 शाहिद के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 80-मुहल्ला उदपुर (श्रीमती शांति बरनवाल के घर के आस पास), न0पं0 फूलपुर, 81-मु0 सिधारीपूर्वी (भूपेन्द्र सिंह के घर के आस पास), न0पा0 आजमगढ़, 82-वार्ड नम्बर-10 हुसेनाबाद (डबलू बैटरी सर्विस से इन्द्राज मद्धेसिया के घर तक), न0पं0 निजमाबाद, 83-मु0 पूरारानी (सेराजुद्दीन के घर से डीह बाबा स्थान तक), न0पा0 मुबारकपुर, 84-ग्राम सलेपुर (उमाशंकर गौतम के घर के आस पास), सदर, 85-मु0 राहुल नगर मड़या (अभिषेक गौर के घर के आस पास), न0पा0 आजमगढ़, 86-ग्राम हथिया (जगदीश निषाद के घर के आस-पास), सदर, 87-ग्राम पूनापार (ठकुरहन बस्ती), सगड़ी, 88-ग्राम सरायसागर मालटारी (रायबस्ती), सगड़ी, 89-ग्राम चाँदपट्टी, सगड़ी, 90-ग्राम नूपरपुर उर्फ भवरपुर (सवर्ण बस्ती), लालगंज, 91-ग्राम गंगापुर पेड़रा (भगताना), निजामाबाद, 92-मु0 रैदोपुर आफीसर्स कालोनी (ई-7 के आस पास), आजमगढ़, 93-ग्राम दिलौरी (पण्डिताना मंदिर के पास), निजामाबाद, 94-वार्ड नम्बर-7 चककाजी (सियाराम पाण्डा के घर से शहनाज के घर तक), न0पं0 सरायमीर, 95-ग्राम डिहवाबारी (अनुसूचित बस्ती), निजामाबाद, 96-ग्राम राजापुर सिकरौर (उत्तरी मोहल्ला तोवा रोड), निजामाबाद, 97-देवगाँव (पश्चिम मोहल्ला उचवॉ), लालगंज, 98-ग्राम मुड़ह (अहिराना), लालगंज, 99-थाना पवई (आवासीय परिसर), फूलपुर, 100-ग्राम फूलपुर देहात (आबिद सउद के घर के आस पास), फूलपुर, 101-गाम कम्हरिया (ठाकुर बस्ती), मेंहनगर, 102-मु0 गुलामी का पूरा (डाॅ0 शहाबुद्दीन को हास्पीटल से जैत के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 103-मु0 सिधारीपूर्वी (अमित के घर से ऋषिराज के घर तक सुभाष नगर हाइडिल कालोनी), न0पा0 आजमगढ़, 104-लछिरामपुर (प्रतिमा पाठक के घर के आस पास), सदर, 105-मु0 नरौली (सुरेश साहू के घर से दिलीप चैरसिया के घर तक), न0पा0 आजमगढ़, 106-ग्राम व्योहरा (चन्द्रजीत यादव के घर के आस पास), सदर, 107-मु0 शहीद नगर (शोएब अख्तर के घर के आस पास), न0पा0 मुबारकपुर, 108-बेलइसा (पंकज बरनवाल के घर के आस पास जगदीशपुर), सदर, 109-मु0 सिधारी पूर्वी (सुरेन्द्र नाथ सिंह के घर के आस पास सुन्दर नगर कालोनी), न0पा0 आजमगढ़, 110-मु0 कुर्मी टोला (सुधीर वर्मा के घर के आस पास), न0पा0 आजमगढ़, 111-मु0 अनंतपुरा (रुद्र प्रताप के घर के आस पास हनुमानगढ़ी मंदिर), न0पा0 आजमगढ़, 112-मु0 वागेश्वरनगर (अंकित बरनवाल के घर के आस पास बारात घर के सामने), सदर, 113-मु0 पुरानी बस्ती (भगवान पण्डित के घर से बिन्दु के होटल तक), न0पा0 मुबारकपुर, 114-मु0 पुरारानी (गुलाम हु…
[दोपहर 3:00 बजे, 26/8/2020] +91 94155 88240: आजमगढ़ 26 अगस्त-- भारत सरकार खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिकरण तथा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम जनपद में खाद्य तेल की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ़ की टीम द्वारा पूरे जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठित शाॅपिंग माॅल, सुपर मार्केट एवं ग्रासरी स्टोर से उपलब्ध सभी 08 ब्राण्डों के खाद्य तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष अभियाल चलाकर लिये गये। जिसे भारत सरकार द्वारा निर्देशित एवं निर्धारित प्रयोगशाला को जाॅच हेतु भेजा गया, जिसकी जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के प्रश्चात प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या