अपर मुख्य सचिव द्वारा पैकेज 6 एवं 5 पर बन रहे टोल प्लाजा के स्ट्रक्चर का निरीक्षण
आजमगढ़ । उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना उ0प्र0 अवनीश अवस्थी द्वारा पूर्वाच्चल एक्सप्रेसवे पैकेज 06 व 05 का स्थलीय निरीक्षण एवं किसुनदासपुर स्थित कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वारा पैकेज 06 व 05 के निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जांच के लिए सड़क को खोद कर उसके गुणवत्ता को देखा गया। इसी के साथ ही अपर मुख्य सचिव द्वारा पैकेज 06 एवं 05 पर बन रहे टोल प्लाजा के स्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव द्वारा बैठक के दौरान बताया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ के चाॅद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले 340 कि0मी0 लम्बे 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लगभग 84 कि0मी0 का हिस्सा जनपद आजमगढ़ से होकर गुजर रहा है। यह एक्सप्रेस वे तहसील फूलपुर, निजामाबादा, सगड़ी व सदर के 110 ग्रामों से होकर जा रहा है। एवं सुल्तानपुर जनपद से होकर फूलपुर तहसील के खंडौर से जनपद आजमगढ़ में प्रवेश करता है। वह सदर तहसील...