वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 08.08.2020 को थाना मेहनगर क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 07.08.2020 की रात मेरी सांस शौच के लिए खेतो की तरफ गयी थी उसी समय अर्जुन पुत्र सूरजू निवासी ग्राम मधुबन थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ने प्राईमरी स्कूल के पीछे ले जाकर मेरी सांस के साथ (उम्र करीब 75 वर्ष) दुष्कर्म किया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-116/2020 धारा 376 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की तलाश की जाने लगी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में आज दिनांक 09.08.2020 को निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 116/2020 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अर्जुन पुत्र सूरजू निवासी ग्राम मधुबन थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को उसके घर से दबिश देकर समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment