अपर मुख्य सचिव द्वारा पैकेज 6 एवं 5 पर बन रहे टोल प्लाजा के स्ट्रक्चर का निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव द्वारा बैठक के दौरान बताया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ के चाॅद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले 340 कि0मी0 लम्बे 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लगभग 84 कि0मी0 का हिस्सा जनपद आजमगढ़ से होकर गुजर रहा है। यह एक्सप्रेस वे तहसील फूलपुर, निजामाबादा, सगड़ी व सदर के 110 ग्रामों से होकर जा रहा है। एवं सुल्तानपुर जनपद से होकर फूलपुर तहसील के खंडौर से जनपद आजमगढ़ में प्रवेश करता है। वह सदर तहसील के केरमा से मऊ जनपद में प्रवेश कर जाता है।
उन्होने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पैकेज 06 व 05 का 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 70 से 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर कैरेज चालू कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को दिसम्बर 2020 व जनवरी 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। भूमि के सभी विवाद निस्तारण हो गया है। सड़क के निर्माण कार्यो को तेजी से कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गये है। उन्होने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क के क्वालिटी जांच की जिम्मेदारी राइट्स कम्पनी को दी गयी है। औद्योगिक काॅरिडोर के लिए उद्योग विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सुल्तानपुर के पैकेज-04 में 03 कि0मी0 एयर स्ट्रीप बन रहा है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में भी कार्य शुरू हो गया है।
इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विश्वास पन्त, डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह सहित यूपीडा के सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारी उपथित रहे।
Comments
Post a Comment