प्रेमिका को घर में न देख प्रेमी ने चलाई गोली, भाई बहन गम्भीर रूप से घायल
👉 आजमगढ़ के थाना सिधारी का निवासी है सिरफिरा युवक
मऊ। जनपद के खैराबाद गांव में एक युवक पूर्व प्रेमिका के घर पहुंच गया और प्रेमिका के बारे के पूछने लगा जानकारी न मिलने पर उसने प्रेमिका के भाई और बहन पर गोली चला दी। इसमें दोनों को हल्की चोटें आई। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी एक व्यक्ति के घर शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे आजमगढ़ थाना सिधारी निवासी मकसूद (32) पहुंच गया। और अपनी प्रेमिका के बारे पूछने लगा कोई जवाब न देने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली युवक के कान के बगल से होती हुई निकल गई। इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। फिर दूसरे कमरे में गया और युवती की 18 वर्ष की बहन से पूछा। जवाब से संतुष्ट न होने पर युवती की बहन पर भी फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। लेकिन छर्रे लगने से वह भी घायल हो गई। गोलियों की की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
घटना के बाद तुरन्त को सूचना दी गयी सूचना मौके पर तत्काल पहुॅची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। कोतवाल नीरज कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment