ग्राम वासयों के हितो लिये लड़ती रहूगीं-रीता मौर्या
आजमगढ़। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रीता मौर्या ने कहा कि समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पारा थाना अतरौलिया द्वारा ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण प्रधान बृजेश कुमार मौर्य पुत्र रामरतन मौर्य के द्वारा कराया जा रहा है जो बिना प्रस्ताव का है और अवैध है ग्रामवासियों ने मण्लायुक्त को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आबादी व खोर व सरकार नाली में न बनाकर किसी जमीन जो नवीन परती हो उसमें कार्य कराया जाय तथा नवीन परती में पंचायत भवन का कार्य सुनिश्चित किया जाय। जो कि आबादी गाटा संख्या 257 में 0-2080 एयर है जो कि उसी आबादी के पूरब दिशा में नवीन परती उपलब्ध है जिसका गाटा संख्या 249 ज है जिसका रकबा 0-0240 है जो कि ग्राम प्रधान बृजेश मौर्य खोर आधा पटवा कर छोड़ दिये हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रीता मौर्य सहित ग्रामवासियों ने खोर पूरा पटवा देने का आदेश और नवीन परती में पंचायत भवन बनवाने की मांग की है।