Posts

कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
           आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि दिनॉक 13 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-कांशीराम आवास, निकट डीएवी, रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-इण्डियन बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, 4-राजस्व ग्राम छितौनी खास, तहसील बूढ़नपुर, 5-राजस्व ग्राम रौनापार, तहसील सगड़ी में 01-01 व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।             जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-कांशीराम आवास, निकट डीएवी, रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-डाॅ0 केदारनाथ यादव परिसर, इण्डियन बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर तहसील बूढ़नपुर, 4-छितौनी से सेनपुर मोड़ के पूरब व दक्षिण तरफ, राजस्व ग्राम छितौनी खास, तहसील बूढ़नपुर, 5-पश्चिम पूरा, राजस्...

अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
           आजमगढ़ । से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर जूम एप के माध्यम से कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी।            इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक टिप्स दिये। उन्होने कहा कि जनपद में प्रतिदिन 10 से 20 कोरोना पाजीटिव केस आ रहे हैं, इसके लिए हम सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने छोटे-छोटे कार्याें के लिए आ रहे हैं, उनकी समस्याओं का निस्तारण करना हमारा दायित्व है। लेकिन इसके लिए हमें यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि कलेक्ट्रेट का कोई भी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित नही होना चाहिए, यदि होता है तो जिला प्रशासन का कार्य रूक जायेगा। कोरोना से बचाव के लिए हमंे 24 घण्टे एलर्ट रहना है एवं अपने परिवार को भी सतर्क करना है।      ...

वर्ष 2017 के चोरी के माल तथा चोरी की मोटरसाईकिल के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                     आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर  त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दृष्टिकोण से चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14.07.2020 को उ0नि0 मो0 आशिफ मय हमराह हे0का0 अशोक सिह यादव का0 विपिन सिह एचजी गोविन्द उपाध्याय द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0-315/17 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0- 317/2017 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि में वांछित अभियुक्त-  इब्राहिम नट पुत्र अब्बाश नट ग्राम केवडा थाना खानपुर जिला गाजीपुर हा0प0 ग्राम दुबरा थाना बरदह  जनपद आजमगढ़ को दुबरा बाजार मे गाडी धुलाई केन्द्र से  समय 8.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।                अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वर्ष 2017 में थाना बरदह में अपने साथियो को साथ चोरी की घटना को कारित...

थाना मुबारकपुर के दहेज हत्या के वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़।   अभिमन्यू चौहान पुत्र धर्मराज चौहान सा0 रेडहा थाना अहरौला जिला आजमगढ द्वारा थाना मुबारकपुर पर सूचना दिया गया कि उनकी लडकी खुशबू चौहान की शादी पाँच साल पूर्व ग्राम लाडो थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ के निवासी शिवप्रसाद चौहान पुत्र शंकर चौहान के साथ हुई थी । शादी के बाद भी बराबर उक्त शिवप्रसाद (पति) व उसकी माता (सास ) व शिवप्रसाद की बहने (ननदे ) पुत्रीगण शंकर चौहान व शिवप्रसाद का छोटा भाई लवकुश (देवर ) आये दिन धमकाते थे कि दहेज मे कुछ भी नही मिला है तथा सदैव मोटर साइकिल की माँग करते थे न देने पर  जान से मार डालने की धमकी देते थे । दिनांक 30-6-2020 को समय करीब 4.00 बजे शाम को योजनाबद्ध तरिके से मेरी बेटी को मार कर फाँसी पर लटका दिए । सूचना पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 117/20 धारा 498ए,304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।            पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो / वांछित अभियुक्तो की गिरफ्त...

विकास प्राधिकरण आजमगढ़ के ड्राफ्टमैन ब्रजभूषण विश्वकर्मा पर लोकजनशक्ति पार्टी ने लगाये गम्भीर आरोप, जांच की मांग

Image
आजमगढ़।  को लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन  शिल्पकार के निर्देश पर जिला अध्यक्ष लोजपा राजेश विश्वकर्मा राज के नेतृत्व में यातायात ट्रैफिक इंस्पेक्टर कौशल कुमार पाठक सहित एवं विकास प्राधिकरण आजमगढ़ के ड्राफ्टमैन ब्रजभूषण विश्वकर्मा के विरुद्ध इनके कार्यों के कारण व्याप्त भ्रष्टाचार को उदगार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है श्री शिल्पकार ने कहां की यातायात के संबंध में मुख्य बातें हैं कि आजमगढ़ के शहर से लगाए शहर के अगल-बगल एवं चारों तरफ जाम का झाम लगा रहता है अनेक हॉस्पिटल अनेक शॉपिंग मॉल अनेक प्रतिष्ठानों के वजह से इस समय वैश्विक महामारी करोना नामक बीमारी के दौरान के भी समय  जाम का सिलसिला जारी है दूसरी तरफ टी, आई ,द्वारा गरीब कमजोर अति आवश्यक कार्य के लिए आने पर भी जबरदस्ती और उनका चालान काट दिया जाता है एवं इनके ऊपर थाना मुबारकपुर में अपराधिक मामले भी दर्ज है जो न्याय संगत नहीं है इसी कड़ी में विकास प्राधिकरण के ड्राफ्टमैन बृजभूषण विश्वकर्मा द्वार...

थाना जीयनपुर के दहेज हत्या के अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़। दिनांक 12.07.2020 को सूर्यजीत सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र स्व0 रामप्रसाद सिंह निवासी ग्राम भदीव थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ने थाना जीयनपुर पर सूचना दिया कि मेरी पुत्री शिखा सिंह उर्फ हैप्पी की शादी अश्वनी सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम हरई ईस्माइलपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ से दिनांक 25.02.2019 को हुआ था । शादी के बाद भी अश्वनी सिंह व उनके माता- पिता तथा अन्य परिजन आये दिन दहेज की मांग करते रहते थे और प्रताडित करते थे । दिनांक 12.07.2020 को समय 4.15 बजे शाम योजनाबद्ध तरिके से अशोक सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह ,अश्वनी सिंह पुत्र अशोक सिंह, सरस्वती सिंह पत्नी अशोक सिंह तथा अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह के द्वारा मेरी पुत्री के उपर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या कर दी गई । प्रकरण में तत्काल मु0अ0सं0-211/2020 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिबंध अधिनियम 1961 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।                  पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान ...

कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने की सूचना प्राप्त होते ही न्यायालयों को खोल दिया जायेगा-जिला सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा

Image
            आजमगढ़ । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया है कि नगर पालिका परिषद, आजमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला सिविल लाइन्स में स्थित पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस के आवासीय परिसर में निवासरत भरत सोनकर नायब तहसीलदार सदर केे कोविड-19 से संक्रमित की पुष्टि होने पर पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस, सिविल लाइन्स, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के 250 मीटर की परिधि के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। दीवानी न्यायालय परिसर, पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस से सटा होने एवं उससे 250 मीटर की परिधि के अन्दर होने के कारण कन्टेनमेंट जोन में है।             उन्होने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट की आख्या पर जनपद आजमगढ़ के न्यायालयों के संचालन/बन्दी के सम्बन्ध में पूर्व पारित आदेशों को संशोधित करते हुए आदेश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद न्यायालय आजमगढ़ परिसर कन्टेनमेन्ट जोन में होने के कारण, कन्टेनमेन्ट जोन में होने की अवधि तक जनपद न्यायालय आजमगढ़ के सभी न्यायालय माननीय उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदे...