कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि दिनॉक 13 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-कांशीराम आवास, निकट डीएवी, रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-इण्डियन बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, 4-राजस्व ग्राम छितौनी खास, तहसील बूढ़नपुर, 5-राजस्व ग्राम रौनापार, तहसील सगड़ी में 01-01 व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-कांशीराम आवास, निकट डीएवी, रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-डाॅ0 केदारनाथ यादव परिसर, इण्डियन बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर तहसील बूढ़नपुर, 4-छितौनी से सेनपुर मोड़ के पूरब व दक्षिण तरफ, राजस्व ग्राम छितौनी खास, तहसील बूढ़नपुर, 5-पश्चिम पूरा, राजस्...