थाना जीयनपुर के दहेज हत्या के अभियुक्तगण गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 12.07.2020 को सूर्यजीत सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र स्व0 रामप्रसाद सिंह निवासी ग्राम भदीव थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ने थाना जीयनपुर पर सूचना दिया कि मेरी पुत्री शिखा सिंह उर्फ हैप्पी की शादी अश्वनी सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम हरई ईस्माइलपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ से दिनांक 25.02.2019 को हुआ था । शादी के बाद भी अश्वनी सिंह व उनके माता- पिता तथा अन्य परिजन आये दिन दहेज की मांग करते रहते थे और प्रताडित करते थे । दिनांक 12.07.2020 को समय 4.15 बजे शाम योजनाबद्ध तरिके से अशोक सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह ,अश्वनी सिंह पुत्र अशोक सिंह, सरस्वती सिंह पत्नी अशोक सिंह तथा अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह के द्वारा मेरी पुत्री के उपर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या कर दी गई । प्रकरण में तत्काल मु0अ0सं0-211/2020 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिबंध अधिनियम 1961 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो / वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर श्री गजानन्द चौबे के नेतृत्व में उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह का0 रणबीर यादव, का0 राहुल सिंह व म0का0 शिवानी सिंह के द्वारा अभियुक्तगण 1.अश्वनी सिंह पुत्र अशोक सिंह 2. सरस्वती सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासीगण हरई ईस्माइलपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ को सयम 11.30 बजे इमलिया बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment