कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने की सूचना प्राप्त होते ही न्यायालयों को खोल दिया जायेगा-जिला सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा

            आजमगढ़ । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया है कि नगर पालिका परिषद, आजमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला सिविल लाइन्स में स्थित पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस के आवासीय परिसर में निवासरत भरत सोनकर नायब तहसीलदार सदर केे कोविड-19 से संक्रमित की पुष्टि होने पर पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस, सिविल लाइन्स, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के 250 मीटर की परिधि के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। दीवानी न्यायालय परिसर, पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस से सटा होने एवं उससे 250 मीटर की परिधि के अन्दर होने के कारण कन्टेनमेंट जोन में है। 
           उन्होने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट की आख्या पर जनपद आजमगढ़ के न्यायालयों के संचालन/बन्दी के सम्बन्ध में पूर्व पारित आदेशों को संशोधित करते हुए आदेश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद न्यायालय आजमगढ़ परिसर कन्टेनमेन्ट जोन में होने के कारण, कन्टेनमेन्ट जोन में होने की अवधि तक जनपद न्यायालय आजमगढ़ के सभी न्यायालय माननीय उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में तत्काल प्रभाव से बन्द किये जाते हैं। इस न्यायालय परिसर के कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने की सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब इन न्यायालयों को खोले जाने का आदेश पारित करते हुए इन्हें खोल दिया जायेगा। 
           उन्होने बताया कि जनपद न्यायालय परिसर आजमगढ के कन्टेनमेन्ट जोन की स्थिति से जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ दिन प्रतिदिन आख्या के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे, ताकि इस सम्बन्ध में यथासम्भव शीघ्रतापूर्वक अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। गिरफ्तार हुए व्यक्तियों/अभियुक्तगण के रिमाण्ड व जमानत के कार्य उसी प्रकार किये जायेंगे, जिस प्रकार अवकाश के दिनों में किये जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या