वर्ष 2017 के चोरी के माल तथा चोरी की मोटरसाईकिल के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दृष्टिकोण से चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14.07.2020 को उ0नि0 मो0 आशिफ मय हमराह हे0का0 अशोक सिह यादव का0 विपिन सिह एचजी गोविन्द उपाध्याय द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0-315/17 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0- 317/2017 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि में वांछित अभियुक्त- इब्राहिम नट पुत्र अब्बाश नट ग्राम केवडा थाना खानपुर जिला गाजीपुर हा0प0 ग्राम दुबरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को दुबरा बाजार मे गाडी धुलाई केन्द्र से समय 8.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वर्ष 2017 में थाना बरदह में अपने साथियो को साथ चोरी की घटना को कारित किया था जिसमें पहले से चोरी की गई एक मोटरसाईकिल जिसका नम्बर प्लेट बदला गया था जिसके साथ उसके साथी मन्नान अंसारी पकडा गया था । उस समय मै मौके से फरार हो गया था तथा गिरफ्तारी के डर से घर से हट बढ कर रहता था ।
Comments
Post a Comment