विकास प्राधिकरण आजमगढ़ के ड्राफ्टमैन ब्रजभूषण विश्वकर्मा पर लोकजनशक्ति पार्टी ने लगाये गम्भीर आरोप, जांच की मांग
आजमगढ़। को लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के निर्देश पर जिला अध्यक्ष लोजपा राजेश विश्वकर्मा राज के नेतृत्व में यातायात ट्रैफिक इंस्पेक्टर कौशल कुमार पाठक सहित एवं विकास प्राधिकरण आजमगढ़ के ड्राफ्टमैन ब्रजभूषण विश्वकर्मा के विरुद्ध इनके कार्यों के कारण व्याप्त भ्रष्टाचार को उदगार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है श्री शिल्पकार ने कहां की यातायात के संबंध में मुख्य बातें हैं कि आजमगढ़ के शहर से लगाए शहर के अगल-बगल एवं चारों तरफ जाम का झाम लगा रहता है अनेक हॉस्पिटल अनेक शॉपिंग मॉल अनेक प्रतिष्ठानों के वजह से इस समय वैश्विक महामारी करोना नामक बीमारी के दौरान के भी समय जाम का सिलसिला जारी है दूसरी तरफ टी, आई ,द्वारा गरीब कमजोर अति आवश्यक कार्य के लिए आने पर भी जबरदस्ती और उनका चालान काट दिया जाता है एवं इनके ऊपर थाना मुबारकपुर में अपराधिक मामले भी दर्ज है जो न्याय संगत नहीं है इसी कड़ी में विकास प्राधिकरण के ड्राफ्टमैन बृजभूषण विश्वकर्मा द्वारा विकास प्राधिकरण विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है लगभग 10 वर्षों से आजमगढ़ में कार्यरत है आवासीय परिसरों में जांच करने के नाम पर अपने को जेई बताते हैं और अनेक नोटिस हुए भवनों का निर्माण इनके अगुवाई में हो गया है पूर्व में विकास प्राधिकार के सचिव ना होने के कारण अपने को अधिकारी बताते हुए तमाम अवैध निर्माणों करा दिया है जिनका का नक्शा पास नहीं है एवं अधिका- अधिक ग्रीनलैंड वनीकरण क्षेत्रों में अवैध निर्माण हो चुका है एवं हो रहा है उक्त लोगों के कार्य प्रणाली जांच कमेटी गठित कर किया जाना नितांत ही आवश्यक है साथ ही साथ इन लोगों के विरुद्ध जरिए रजिस्ट्री डाक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की छवि आम जनमानस में न्याय प्रिय बनी रहे प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री राजाराम मौर्य ,रामसरन राम ,कैलाश प्रसाद गोंड व अन्य लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment