अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है-जिलाधिकारी राजेश कुमार

           आजमगढ़ । से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर जूम एप के माध्यम से कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी। 
          इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक टिप्स दिये। उन्होने कहा कि जनपद में प्रतिदिन 10 से 20 कोरोना पाजीटिव केस आ रहे हैं, इसके लिए हम सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने छोटे-छोटे कार्याें के लिए आ रहे हैं, उनकी समस्याओं का निस्तारण करना हमारा दायित्व है। लेकिन इसके लिए हमें यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि कलेक्ट्रेट का कोई भी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित नही होना चाहिए, यदि होता है तो जिला प्रशासन का कार्य रूक जायेगा। कोरोना से बचाव के लिए हमंे 24 घण्टे एलर्ट रहना है एवं अपने परिवार को भी सतर्क करना है।
        जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, आवश्यकता पड़ने पर जब भी घर से बाहर निकलें तब मुह पर मास्क अवश्य लगायें, सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन करें। इसी के साथ ही यह कभी न सोचें कि यह हमारा कर्मचारी है या ये हमारे दोस्त या रिश्तेदार हैं, उनसे हम संक्रमित नही हांेगे, सभी से सतर्क रहने की जरूरत है, हमें उस व्यक्ति से भी सतर्क रहने की जरूरत है जो व्यक्ति गैर जनपद से आया है। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि समस्त विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कार्यालय अवधि में मास्क लगाये जाने के लिए प्रेरित करें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, आपस में 02 गज दूरी बनाकर ही बैठंे, हाथों को बराबर सेनेटाइज करते रहें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या