Posts

एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द से जल्द जमीन का बैनामा सुनिश्चित करें-डी.एम.

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर लिंक एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत 24 जून 2020 से अब तक किये गये जमीन के बैनामे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।           गोरखपुर लिंक एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत जमीन का बैनामा कराये जाने हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अत्यन्त खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/तहसीलदार एवं संबंधित लेखपालों को निर्देश दिये कि गोरखपुर लिंक एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत जमीन के बैनामे हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द से जल्द जमीन का बैनामा सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।  इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि समस्त लेखपालों के द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सपे्रस-वे परियोजना के अन्तर्गत जमीन का बैनामा करने में कहीं कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल निकराकरण कराकर जमीन के बैनामे की कार्यवाही को पूर्ण करायें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को यह भी निर्देश दिये कि जो ...

पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना कंधरापुर के भवरनाथ क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग की गई

Image
          आजमगढ़ । आज दिनांक 09.07.2020 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना कंधरापुर के भवरनाथ क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूट पेट्रोलिंग की गई। तथा लोगों को कोरोना के प्रति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जानकारी भी दी गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर मय फोर्स मौजूद रहे।

थाना-मेहनाजपुर का 1 वांछित गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़। अभियुक्त गुड्डू पुत्र शीतलू बनवासी सा. सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 19.6.2020 को अपने अन्य 5 साथियो के साथ पुरानी रंजिश की बात को लेकर एक राय होकर लाठी डंडे से मारपीट कर वादी मुकदमा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र जोखन तिवारी ग्राम सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के भाई हरेन्द्र तिवारी निवासी सकिया बकिया एवं लालजी सिंह निवासी निहुला को अपने दुकान पर बैठे ,लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर कर देना तथा तथा अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न कर देना ,वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर   मु.अ.स. 53/20 धारा 147,148,149,323,504,506,452,308, IPC 7 C.L.A.  ACT विरुद्ध गुड्डू पुत्र शितलू आदि 6 नफर के पंजीकृत किया गया।

तमन्चा, जिन्दा कारतूस, 315 बोर के साथ एक वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। अभियुक्त जालन्धर उर्फ जुल्मी पुत्र गनेश नोना ग्राम अमदही थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा दिनांक 20/04/2020 को पैसे की लेन-देन में अपने साथी मुमताज अहमद पुत्र स्वी0 मुख्तार अहमद ग्राम इस्लामाबद रामपुर दरिया पर फायर करके भाग जाना। तथा घर से भाग कर इधर उधर लूक छिप कर रहने लगा ।  जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 61/20 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया ।             अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनाकं 10/06/2020 को शराब को लेकर विवाद करना तथा विवाद में अपने पिता की गैर इरादतन हत्या करना। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 121/20  धारा 323/504/304 भादवि पंजीकृत किया गया ।दिनांक 9.07.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 61/2020 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 121/20 धारा 323/504/304 भादवि के वाछिंत अभियुक्त जालन्धर उर्फ जुल्मी पुत्र गनेश नोना ग्राम अमदही थाना जहानाग...

4 साल से पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त (50 हजार का ईनामियाँ) अवैध असलहें के साथ गिरफ्तार

Image
           आजमगढ । अभियुक्त गुड्डू चौहान पुत्र स्वं. छेदी उर्फ लौहर चौहान निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ अपनी पत्नी को आग से जलाकर हत्या करने के जुर्म मु.अ.स. 158/ 16 धारा 498A,304 B IPC व 3/4 डी पी एक्ट में लगभग 4 वर्षो से फरार चल रहा था गिरफ्तार अथवा हाजिर अदालत न होने पर अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय द्वारा हाजिर होने की उद्घोषणा जारी की गयी। जिसकी अवज्ञा पर मु.अ.स. 85/17 धारा 174ए भादवि बनाम गुड्डू उपरोक्त के पंजीकृत कर विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। परन्तु अभियुक्त लगातार अपने को छुपाए रख रहा था। इसके लिए अभियुक्त जनपद के बाहर मालवाहनों पर खलासी का कार्य भी करता रहा। परन्तु अभियोग में न गिरफ्तार हुआ ना ही हाजिर हुआ। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।        पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित, इनामियां अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी...

सिधारी पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब, पैकिंग मशीन, पाउच, एवं अवैध असलहे के साथ 2 अभियुक्त गिऱफ्तार

Image
            आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब की बिक्री, तस्करी एवं परिवहन के सम्बन्ध चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर/स0पुलिस अधि0 श्री ईलामारन जी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिधारी श्री विनय कुमार मिश्र द्वारा दिनांक 08.07.2020 को समय 16.50 बजें खरिहानी ईटौरा रोड पर ग्राम बेलहथा स्थित सयैत बाबा मजार के पास मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो अभियुक्तों 1. (चालक) अंकित कुमार पुत्र जगदीश  R/0  हाफिजपुर  PS मोहम्दाबाद   जनपद मऊ , 2- धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव  R/0   खुशामदपुर   PS मोहम्दाबाद   जनपद मऊ को उनकी संदिग्ध स्कार्पियों से 100 लीटर अवैध अपमिश्रीत शराब, शराब की पैकिंग मशीन, पैकिंग पाउच तथा एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतुस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध तमंचा अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव की तलाशी में से मिला है। यह अभियुक्त पूर्व में भी थाना हलधरपुर म...

सगे भाई को गोली मारकर भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
       आजमगढ़। दिनांक- 08.07.2020 को बागलखराव पुलिया पर रात्रि करीब 03.00 बजे संतोष मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी रामपुर नदी थाना मडियाहु जनपद जौनपुर को उसके भाई राजकुमार मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी रामपुर नदी पो0 मड़ियाहु थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर एवं उसके साले जगन्नाथ उसके दोस्त विकास द्वारा गोली मारकर गाड़ी से फेक दिया गया। जिस पर थाना कोतवाली द्वारा  मु0अ0सं0 – 169/2020 धारा –307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मजरूब संतोष मिश्रा एवं अभियुक्त राजकुमार मिश्रा सगे भाई है। दोनो की ससुराल जनपद गोरखपुर के एक ही परिवार में है। पारिवारिक मसलों को लेकर दोनो ससुराल गये थे और एक ही वाहन से वापस घर जौनपुर जा रहे थे। गाड़ी में राजकुमार का साला जगन्नाथ एवं उसका दोस्त विकास भी था आपसी विवाद में विकास द्वारा संतोष मिश्रा को रास्ते में गोली मार दी गयी। उक्त वाहन की व्यवस्था भी विकास द्वारा ही की गयी थी।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए घटना से स...