4 साल से पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त (50 हजार का ईनामियाँ) अवैध असलहें के साथ गिरफ्तार
आजमगढ । अभियुक्त गुड्डू चौहान पुत्र स्वं. छेदी उर्फ लौहर चौहान निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ अपनी पत्नी को आग से जलाकर हत्या करने के जुर्म मु.अ.स. 158/ 16 धारा 498A,304 B IPC व 3/4 डी पी एक्ट में लगभग 4 वर्षो से फरार चल रहा था गिरफ्तार अथवा हाजिर अदालत न होने पर अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय द्वारा हाजिर होने की उद्घोषणा जारी की गयी। जिसकी अवज्ञा पर मु.अ.स. 85/17 धारा 174ए भादवि बनाम गुड्डू उपरोक्त के पंजीकृत कर विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। परन्तु अभियुक्त लगातार अपने को छुपाए रख रहा था। इसके लिए अभियुक्त जनपद के बाहर मालवाहनों पर खलासी का कार्य भी करता रहा। परन्तु अभियोग में न गिरफ्तार हुआ ना ही हाजिर हुआ। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित, इनामियां अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर श्री अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व मे व.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह , उ.नि. कमल नयन दूबे मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मु.अ.स. 158/ 16 धारा 498A,304 B IPC व 3/4 डी पी एक्ट व मु.अ.स. 85/17 धारा 174 ए भादवि में वांछित फरार अभियुक्तगुड्डू चौहान पुत्र स्वं. छेदी उर्फ लौहर चौहान निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को दिनांक 8.7.020, समय 20.15 बजे पिचरी गाँव के ईट-भट्ठा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद 315 बोर तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण– अभियुक्त गुड्डू चौहान पुत्र स्वं. छेदी उर्फ लौहर चौहान निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पूछताछ से बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से फरार हो गया था कुछ ही दिन बाद वह जिले से बाहर चला गया और जगह-जगह पर ट्रकों पर खलासी का कार्य करने लगा जिससे वह पकड़ा न जा सके। इस बार घर के बारें में चुपके से जानकारी लेने आया था और पकड़ा गया।
Comments
Post a Comment