तमन्चा, जिन्दा कारतूस, 315 बोर के साथ एक वांछित गिरफ्तार
आजमगढ़। अभियुक्त जालन्धर उर्फ जुल्मी पुत्र गनेश नोना ग्राम अमदही थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा दिनांक 20/04/2020 को पैसे की लेन-देन में अपने साथी मुमताज अहमद पुत्र स्वी0 मुख्तार अहमद ग्राम इस्लामाबद रामपुर दरिया पर फायर करके भाग जाना। तथा घर से भाग कर इधर उधर लूक छिप कर रहने लगा । जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 61/20 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनाकं 10/06/2020 को शराब को लेकर विवाद करना तथा विवाद में अपने पिता की गैर इरादतन हत्या करना। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 121/20 धारा 323/504/304 भादवि पंजीकृत किया गया ।दिनांक 9.07.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 61/2020 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 121/20 धारा 323/504/304 भादवि के वाछिंत अभियुक्त जालन्धर उर्फ जुल्मी पुत्र गनेश नोना ग्राम अमदही थाना जहानागंज आजमगढ़ को इलाहाबाद बैंक कस्बा जहानागंज से समय करीब 4.00 बजे भोर मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 142/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment