सगे भाई को गोली मारकर भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

       आजमगढ़। दिनांक- 08.07.2020 को बागलखराव पुलिया पर रात्रि करीब 03.00 बजे संतोष मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी रामपुर नदी थाना मडियाहु जनपद जौनपुर को उसके भाई राजकुमार मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी रामपुर नदी पो0 मड़ियाहु थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर एवं उसके साले जगन्नाथ उसके दोस्त विकास द्वारा गोली मारकर गाड़ी से फेक दिया गया। जिस पर थाना कोतवाली द्वारा  मु0अ0सं0 – 169/2020 धारा –307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मजरूब संतोष मिश्रा एवं अभियुक्त राजकुमार मिश्रा सगे भाई है। दोनो की ससुराल जनपद गोरखपुर के एक ही परिवार में है। पारिवारिक मसलों को लेकर दोनो ससुराल गये थे और एक ही वाहन से वापस घर जौनपुर जा रहे थे। गाड़ी में राजकुमार का साला जगन्नाथ एवं उसका दोस्त विकास भी था आपसी विवाद में विकास द्वारा संतोष मिश्रा को रास्ते में गोली मार दी गयी। उक्त वाहन की व्यवस्था भी विकास द्वारा ही की गयी थी। 
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में दिनांक- 09.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री के0के0 गुप्ता मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी रामपुर नदी पो0 मड़ियाहु थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर को जुनैदगंज चौराहे थाना कोतवाली से समय करीब 11.25 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। 
            गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि संतोष मिश्रा मेरा सगा भाई है और शराब पीने का आदि है जिसके कारण घर में विवाद होता था इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी। संतोष से परेशान होकर मै भी पिछले कई दिनों ससुराल में ही रह रहा था। इस घटना से एक दिन पूर्व संतोष ससुराल में भी पहुँच गया। और अपने बच्चे को साथ ले जाने की जिद के साथ हंगामा करने लगा। तो हमलोग काफी समझा-बूझाकर घर पहुँचाने के लिए चले लेकिन रास्तें में गाड़ी में ही पुनः विवाद किया और हमलोगों ने सुनसान देखकर गोली मारकर मरा समझकर नीचे फेक दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या