सिधारी पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब, पैकिंग मशीन, पाउच, एवं अवैध असलहे के साथ 2 अभियुक्त गिऱफ्तार


            आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब की बिक्री, तस्करी एवं परिवहन के सम्बन्ध चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर/स0पुलिस अधि0 श्री ईलामारन जी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिधारी श्री विनय कुमार मिश्र द्वारा दिनांक 08.07.2020 को समय 16.50 बजें खरिहानी ईटौरा रोड पर ग्राम बेलहथा स्थित सयैत बाबा मजार के पास मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो अभियुक्तों 1. (चालक) अंकित कुमार पुत्र जगदीश  R/0  हाफिजपुर  PS मोहम्दाबाद   जनपद मऊ , 2- धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव  R/0   खुशामदपुर   PS मोहम्दाबाद   जनपद मऊ को उनकी संदिग्ध स्कार्पियों से 100 लीटर अवैध अपमिश्रीत शराब, शराब की पैकिंग मशीन, पैकिंग पाउच तथा एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतुस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध तमंचा अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव की तलाशी में से मिला है। यह अभियुक्त पूर्व में भी थाना हलधरपुर मऊ से लूट के मुकदमें में जेल जा चुका है। इनका अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का एक गिरोह जो अपराध को ही अपने जीवन यापन का जरिया बना चुके है। बरामदगी के आधार पर सम्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। 
          पूछताछ में अभियुक्त गण ने बताया कि हमलोग वाहन में अवैध शराब ड्रम में लेकर पैंकिग मशीन व पाउच के साथ इसलिए लेकर चलते है कि जहाँ बिक्री की आवश्यकता होती है वही तुरन्त पैंकिग कर उपलब्ध करा देते है। पकड़े जाने से बचने के लिए हमलोग अपने वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये रहते है तथा अपनी गिरफ्तारी से बचाव हेतु डराने धमकाने के लिए अवैध असलहा भी रखते है। जो आज हमारी गिरफ्तारी के साथ बरामद हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या