थाना-मेहनाजपुर का 1 वांछित गिरफ्तार
आजमगढ़। अभियुक्त गुड्डू पुत्र शीतलू बनवासी सा. सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 19.6.2020 को अपने अन्य 5 साथियो के साथ पुरानी रंजिश की बात को लेकर एक राय होकर लाठी डंडे से मारपीट कर वादी मुकदमा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र जोखन तिवारी ग्राम सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के भाई हरेन्द्र तिवारी निवासी सकिया बकिया एवं लालजी सिंह निवासी निहुला को अपने दुकान पर बैठे ,लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर कर देना तथा तथा अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न कर देना ,वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.स. 53/20 धारा 147,148,149,323,504,506,452,308, IPC 7 C.L.A. ACT विरुद्ध गुड्डू पुत्र शितलू आदि 6 नफर के पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment