पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है राहुल गांधी का जन्मदिन-शीला भारती
आजमगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कांग्रेस की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता श्रीमती शीला भारती ने भी उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जिलों में राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रार्थना सभा हो रही है तो कई जगह पर गरीबों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है और पार्टी युवा नेताओं ने प्रार्थना सभा की। इन सभी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी प्रार्थना किया। इस दौरान पार्टी के महिला/पुरूष कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में चीन की सेना के साथ गलवन की सैन्य झड़प के दौरान शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के प्रार्थना की। शीला भारती ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने कोरोना काल में जिस तरह से जमीन से जुड़े मुद्दों को उठाया है। इससे देश में ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर भी उन्हें लेकर संजीदगी दिख रही है। उन्होंने कहा राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं और सारे सवाल सरकार से पूछ रहे हैं जो देश की जनता जानना और पूछना चाहती है। विपक्ष में ...