मेंरे राजनैतिक कैरियर को बर्बाद करने के लिये साजिश रची जा रही है-बृजलाल सोनकर
आजमगढ़। स्थानीय नरौली स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुये सपा के पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने कहा कि मेंरी लोकप्रियता को देखते हुये मेंरे विरोधी मेरे ऊपर बेबुनियाद, झूठा, मनढ़ंत गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहें हैं। इस साजिश में मेरे विरोधियों का हाथ है तथा उन्हीं द्वारा प्रायोजित कर महिलाओं को आगे कर मुझे बदनाम किया बदनाम करने का षड़यन्त्र रचा जा रहा हैै।
बृजलाल सोनकर ने कहा कि मेरे पुत्र रतन सोनकर ने दिनांक 22 मई 2018 तथा 1 जनवरी 2019 को आराजी नंबर 235/4 आराजी नंबर 234 में 5 बिस्वा प्रेम चन्द्र प्रताप, चन्द, संतोष कुमार पुत्र हीरालाल सोनकर व मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय श्रवण कुमार मुन्नालाल पुत्र स्वर्गीय जवाहरलाल गोविन्दा पत्नी स्वर्गीय जवाहरलाल से लिया है। राजस्व अधिनियम का अनुपालन करते हुये उपरोक्त बैनामें की भूमि पर पूर्व में ही कब्जा ले लिया गया था। पश्चिम की दीवार जो क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी। उसकी बाऊण्ड्री तथा उत्तर के कुछ बाऊण्ड्री वाल जो छुटी थी उसी की बाऊण्ड्री होनी थी। हमने नियम और कानून8 का पालन करते हुये उप जिलाधिकारी को आवेदन दिया राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट मांगी, नायब तहसीलदार नगर के साथ पूरी टीम मौके पर गई संतुष्ठ होने के बाद निशानदेही करते हुये विस्तृत रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत की उपजिलाधिकारी के आदेश से उक्त भूमि का बाउण्ड्री वाल होगा। यही भूमि की सच्चाई है।
उन्होेंने कहा कि गरीबों की जमीन हड़पने की बात कर विरोधियों द्वारा मेरे राजनितिक कैरियर को बर्बाद करने का षड़यन्त्र रचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उन्हीं के पट्टीदार जिनकी अगुवाई प्रताप सोनकर करते हैं, यह सारे लोग आर्थिक रूप से अत्यन्त परेशान थे जिसकी वजह से अपनी भूमि को उन्हें बेचना पड़ा, बैनामाकर्ता मेंरे रिश्तेदार हैं। मैंने लड़की की शादी और कारोबार के लिए बड़ी रकम दी है। समाज के लोग इस बात को भली-भांति जानता है यह सब षड़यन्त्र और झूठा आरोप है।
Comments
Post a Comment