जमीन के विवाद में 10वीं के छात्र की लाठी डंडे से पीटकर हत्या
आजमगढ़ के मेंहनगर के गोपालपुर गांव में जमीन के विवाद में 10वीं के छात्र की लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों में हुई मारपीट में छात्र के माता पिता समेत छह लोग घायल हैं।
बताया जाता है कि गोपालपुर गांव निवासी नकछेद चैहान व मिट्ठू चैहान के बीच भूमि का विवाद है। बुधवार की सुबह दोनों पक्ष खेत की मेड़ काटने लगे। इसे लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने डायल 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को लेकर थाने आई।
थाने में तय हुआ कि गुरुवार को गांव के संभ्रात लोगों के साथ पंचायत कर मामले को हल कर दिया जाएगा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर घर भेज दिया। घर पहुंचने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी डंडा से जमकर मारपीट हो गई।
एक पक्ष से 16 वर्षीय अंकित, पिता 42 वर्षीय नकछेद चैहान और मां सविता घायल हो गई। दूसरे पक्ष से 43 वर्षीय मिट्ठू चैहान, उनकी पत्नी अनीता और बेटी राधा व महिमा चैहान घायल हो गईं। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह अंकित चैहान की मौत हो गई।
छात्र की मौत की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ फूलपुर अजय कुमार यादव, मेंहनगर थाना प्रभारी स्वतंत्रकुमार सिंह, मेंहनाजपुर थाना प्रभारी रत्नेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Comments
Post a Comment